जयपुर. राजस्थान के 34वें डीजीपी रहे एमएल लाठर 3 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए और उनके तकरीबन 2 साल के कार्यकाल में राजस्थान में क्राइम की स्थिति बेहद खराब रही. प्रदेश में अपराध लगातार बेकाबू होता चला गया और इस दौरान ऐसी कई बड़ी घटनाएं भी घटित हुईं जिससे देश में राजस्थान की छवि धूमिल हुई. चाहे बात करौली दंगे की हो या जोधपुर उपद्रव या उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की, ये तमाम घटनाएं लाठर के कार्यकाल में घटित हुईं. लाठर के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजीपी बने उमेश मिश्रा से प्रदेश की जनता और पुलिस फोर्स को काफी उम्मीदें (expectations from New DGP Umesh Mishra) हैं. उमेश मिश्रा किस तरह से जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं, यह देखने की बात होगी.
लाठर के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड:एमएल लाठर ने नवंबर 2020 में राजस्थान के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. 2020 नवम्बर महीने से लेकर सितंबर 2022 तक राजस्थान में 4 लाख 32 हजार 562 अपराध अलग-अलग आईपीसी सेक्शन में पुलिस थानों में दर्ज हुए. इन अपराधों में अपहरण, रेप, मर्डर और चोरी के मामलों की संख्या पिछले सालों की तुलना में कहीं ज्यादा है. इन 23 महीनों के दौरान राजस्थान में 3462 मर्डर, हत्या के प्रयास के 4406, डकैती के 161, लूट के 2925, अपहरण के 16105, बलात्कार के 12757, बलवा यानि दंगे के 454, नकबजनी के 13961, चोरी के 61681 और अन्य अपराध के 3 लाख 7 हजार 518 केस दर्ज हुए.
पढ़ें:प्रदेश में आपराधिक मामलों का बढ़ रहा ग्राफ, कार्रवाई में आ रही कमी, क्राइम ब्रांच ने जारी किए आंकड़े