जयपुर. राजधानी जयपुर में एक महिला कांस्टेबल के सरकारी क्वार्टर में धावा बोलकर चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी उड़ा ले गए. महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पूरी कर जब क्वार्टर पहुंची तो सामान बिखरा हुआ था और आभूषण, नकदी और अन्य सामान गायब था. इस पर वह तुरंत मालपुरा गेट थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
दरअसल, सांगानेर सदर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल सुनीता मीणा सोमवार रात को गश्त ड्यूटी पर थीं. थाना परिसर स्थित उसके सरकारी क्वार्टर में घुसे चोरों ने वहां रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार सुबह जब वह अपने क्वार्टर पहुंचीं तो सामान बिखरा देखकर उसके होश उड़ गए. क्वार्टर में रखे करीब दस लाख रुपये के आभूषण और 60-70 हजार रुपये नकद चोर चुराकर ले गए. हालांकि, लोगों को इस घटना के बारे में बुधवार को पता चला.
पढ़ें :धौलपुर में व्यापारी के साथ 4 लाख की लूट, नाकाबंदी में बदमाशों का नहीं लगा सुराग
मालपुरा गेट थाने के एसआई मुकेश कुमार का कहना है कि सदर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल सुनीता मीणा की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सरकारी क्वार्टर से चोर नकदी, सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और अन्य सामान चोरी होने की बात बताई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं. संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
यह आभूषण ले गए चोर : महिला कांस्टेबल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके सरकारी क्वार्टर से चोर सोने के दो टीके, सोने की दो चेन, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, एक मंगलसूत्र, नाक की नथ, एक जोड़ी कुंडल, एक किलो चांदी के पैर के कड़े, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने के दो कड़े, दो अंगूठी, 4-5 नाक के लौंग, 60-70 हजार रुपये नकद, एक कीपैड फोन, इयरफोन और चार्जर ले गए.