राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 3 हजार किलो सिंथेटिक पनीर और क्रीम

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चार अलग-अलग थाना क्षेत्र में दबिश देकर भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर और क्रीम को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने 6 मिलावटखोरों को भी गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच जयपुर ने सिंथेटिक पनीर और क्रीम को किया जब्त, Crime Branch Jaipur seizes synthetic cheese and cream
क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 3 हजार किलो सिंथेटिक पनीर और क्रीम

By

Published : Nov 28, 2019, 8:04 PM IST

जयपुर.जिले मेंपुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने सिंथेटिक पनीर और सिंथेटिक क्रीम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चार अलग-अलग थाना क्षेत्र में दबिश की देकर भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर और क्रीम को जब्त किया है.

क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 3 हजार किलो सिंथेटिक पनीर और क्रीम

क्राइम ब्रांच टीम को काफी लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि भरतपुर जिले से बड़ी मात्रा में सिंथेटिक पनीर और सिंथेटिक क्रीम की खेप राजधानी में खपाने के लिए लाई जा रही है. जिस पर सूचना एकत्रित कर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी के मानसरोवर, बस्सी, खोनागोरियां और रामगंज थाना क्षेत्र में दबिश दी.

जहां से टीम ने 6 मिलावटखोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 3 हजार किलो सिंथेटिक पनीर और सिंथेटिक क्रीम बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पिकअप और कार सहित दो वाहन जब्त किए हैं.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी : मंत्रियों और अफसरों को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले जवान खुद बरामदों में सोने को मजबूर

आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि सिंथेटिक पनीर और सिंथेटिक क्रीम जयपुर शहर के विभिन्न नामी होटल, रेस्टोरेंट और डेयरी में खुले रूप से बेचने के लिए सप्लाई किया जा रहा था.

साथ ही शादियों के सीजन को देखते हुए भी बड़ी मात्रा में सिंथेटिक पनीर और सिंथेटिक क्रीम को खपाने के लिए राजधानी में तस्करी कर लाया जा रहा था. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में लिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details