जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर 19 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्थान प्रीमियर लीग को लेकर गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित T20 क्रिकेट लीग की शुरुआत जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से होगी. जिसमें 6 फ्रेंचाइजीज की टीम राउंड रोबिन मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करेंगी. टूर्नामेंट में कई नेशनल, इंटरनेशनल खिलाड़ी भी भाग लेंगे.
19 अगस्त से राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का मंच मिलेगा. राजस्थान प्रीमियर लीग में 6 टीमों में T20 के मुकाबले होंगे. इन टीमों के नाम भी अनाउंस कर दिए गए हैं. इनके नाम हैं पहला- जयपुर इंडियन, दूसरा- उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, तीसरा- जांबाज कोटा चैलेंजर, चौथा -जोधपुर सनराइजर्स, पांचवां - शेखावाटी सोल्जर सीकर और छठे का भीलवाड़ा बुल्स रखा गया है.
वहीं आज गुरुवार को जयपुर के एक जी होटल में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. राजस्थान प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों को चार श्रेणी में बांटा गया है. ए श्रेणी में इंटरनेशनल और आईपीएल खेले हुए खिलाड़ियों को रखा गया है. बी श्रेणी में राजस्थान रणजी ट्रॉफी में खेले खिलाड़ियों को रखा गया है. सी श्रेणी में बीसीसीआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले 18 वर्ष से ज्यादा आयु के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जबकि डी श्रेणी में जिला संघ से प्राप्त तीन खिलाड़ी और पिछले साल सीनियर चैलेंजर प्रतियोगिता में भाग लिए हुए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.