राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान का ये धाकड़ बल्लेबाज मारता था ऑन डिमांड Six...सलेक्शन नहीं होने पर लग गए थे पोस्टर - World's greatest cricketer

सलीम दुर्रानी...भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जो अपनी जिंदगी के 85 बसंत पार कर चुका है. एक वक्त था जब क्रीज पर खड़े दुर्रानी दर्शकों की मांग पर छक्का जड़ दिया करते थे. लोगों का प्यार इस कदर कि जब टीम में उनका सलेक्शन नहीं किया गया तो लोगों ने 'नो दुर्रानी नो मैच' के पोस्टर लगा दिए थे.

Former India cricketer,  Test cricketer Salim Durrani, Great cricketer of rajasthan, Cricket stars of the past, Cricket's golden period
पूर्व क्रिकेट सलीम दुर्रानी

By

Published : Nov 30, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 9:47 PM IST

जयपुर.राजस्थानसे ताल्लुक रखने वाले धाकड़ पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी ने राजधानी जयपुर के अपने प्रवास के दौरान आरसीए में क्रिकेट चाहने वालों से खूब बातें की. सलीम दुर्रानी ने 11 दिसंबर को अपना 86वां जन्मदिन मनाएंगे. फिलहाल गुजरात के जामनगर में रहने वाले सलीम दुर्रानी ने अपनी जयपुर यात्रा के दौरान क्रिकेट की यादों से गुजरा दौर दोबारा जीवंत कर दिया.

पूर्व क्रिकेट सलीम दुर्रानी ने सुनाए क्रिकेट के किस्से

अफगानिस्तान में जन्मे सलीम दुर्रानी ने अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान से शुरू किया था. इसके बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 170 मैच फर्स्ट क्लास क्रिकेट के खेले. इसके अलावा 29 टेस्ट मैच में 1202 रन बनाए. इसके अलावा 75 विकेट भी इस खिलाड़ी के नाम हैं.

दुर्रानी ने अपने क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए बताया कि वे क्रिकेट पर ऑन डिमांड सिक्स मारने के लिए विख्यात हो गए थे. दुर्रानी ने हंसते हुए यह राज खोला कि छक्का मारने के बाद लोगों ने 'वी वांट सिक्स' के नारे लगाना शुरू कर दिया. इत्तेफाकन बॉलर की गेंद भी ऐसी आ गई जिसपर छक्का मारा जा सकता था, मैंने छक्का मारा और इस तरह डिमांड पर छक्के मारने वाले खिलाड़ी के तौर पर शोहरत हासिल कर ली.

दुर्रानी ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि एक टेस्ट मैच में चोट की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया ऐसे में रातों-रात जिस शहर में यह टेस्ट मैच आयोजित हो रहा था वहां पोस्टर लग गए 'नो दुर्रानी नो मैच' ऐसे ही कुछ किस्से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने साझा किए.

T20 फॉर्मेट काफी पसंद...

इस पूर्व क्रिकेटर ने ये भी बताया कि बीते कुछ समय से T20 फॉर्मेट काफी पसंद किया जाने लगा है, उन्हें यह फॉर्मेट काफी पसंद भी है. क्योंकि किसी जमाने में यह लेफ्ट हैंड बैट्समैन भी कुछ इसी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. यही नहीं रोहित शर्मा विराट कोहली ऋषभ पंत इनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. यही नहीं क्रिकेट के क्षेत्र में अर्जुन अवार्ड पाने वाले सलीम दुर्रानी पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल के 47 साल बाद इस अवार्ड से नवाजा गया.

फिल्मों में भी आए नजर...

अपने समय के बेहद स्टाइलिश और हैंडसम क्रिकेटर माने जाने वाले सलीम दुर्रानी ने क्रिकेट खेलने के साथ-साथ फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. अपने जमाने की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी के साथ सलीम दुर्रानी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आज भी राजस्थान से सलीम दुर्रानी को काफी लगाव है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details