जयपुर.राजस्थानसे ताल्लुक रखने वाले धाकड़ पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी ने राजधानी जयपुर के अपने प्रवास के दौरान आरसीए में क्रिकेट चाहने वालों से खूब बातें की. सलीम दुर्रानी ने 11 दिसंबर को अपना 86वां जन्मदिन मनाएंगे. फिलहाल गुजरात के जामनगर में रहने वाले सलीम दुर्रानी ने अपनी जयपुर यात्रा के दौरान क्रिकेट की यादों से गुजरा दौर दोबारा जीवंत कर दिया.
अफगानिस्तान में जन्मे सलीम दुर्रानी ने अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान से शुरू किया था. इसके बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 170 मैच फर्स्ट क्लास क्रिकेट के खेले. इसके अलावा 29 टेस्ट मैच में 1202 रन बनाए. इसके अलावा 75 विकेट भी इस खिलाड़ी के नाम हैं.
दुर्रानी ने अपने क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए बताया कि वे क्रिकेट पर ऑन डिमांड सिक्स मारने के लिए विख्यात हो गए थे. दुर्रानी ने हंसते हुए यह राज खोला कि छक्का मारने के बाद लोगों ने 'वी वांट सिक्स' के नारे लगाना शुरू कर दिया. इत्तेफाकन बॉलर की गेंद भी ऐसी आ गई जिसपर छक्का मारा जा सकता था, मैंने छक्का मारा और इस तरह डिमांड पर छक्के मारने वाले खिलाड़ी के तौर पर शोहरत हासिल कर ली.
दुर्रानी ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि एक टेस्ट मैच में चोट की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया ऐसे में रातों-रात जिस शहर में यह टेस्ट मैच आयोजित हो रहा था वहां पोस्टर लग गए 'नो दुर्रानी नो मैच' ऐसे ही कुछ किस्से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने साझा किए.