जयपुर.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने कहा है कि राजस्थान में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकार को षड्यंत्रपूर्वक गिराने के लिए लगातार अपनाये जा रहे भारतीय जनता पार्टी के घृणित हथकंडे संविधान के खिलाफ और लोकतंत्र की हत्या जैसा है. पार्टी के राज्य सचिव अमराराम ने प्रेस नोट जारी करते हुये कहा कि पिछले कई दिनों से भाजपा द्वारा लगातार खुलेआम सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया जा रहा है.
अमराराम ने कहा कि भाजपा-आरएसएस द्वारा राज्य-सरकारों को विधायकों की खुलेआम खरीद-फरोख्त के द्वारा गिरा कर वहां भाजपा की सरकारों का गठन करने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए अनाप-शनाप धन बहाने के अलावा आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई आदि का दुरुपयोग करते हुए अब अत्यंत नग्नतापूर्वक राज्यपाल के पद का भी दुरुपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:ऐसा पहली बार है जब सत्ता पक्ष सत्र बुलाना चाहता है और अनुमति नहीं मिल रही: CM गहलोत
उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा कैबिनेट के फैसले के अनुसार मुख्यमंत्री के विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग को मानने से इंकार करना पूरी तरह से असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. संविधान के अनुसार राज्यपाल कैबिनेट के फैसले को मानने के लिए बाध्य है. उन्होंने कहा कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए जल्द से जल्द विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग करती है.
ये भी पढ़ें:जयपुर: अधिकारियों ने पौधारोपण कर मनाया आयकर दिवस, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया
सचिव मंडल का मानना है कि बहुमत का फैसला सदन के पटल पर ही होना चाहिए. संवैधानिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करते हुये देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ही एक गंभीर खतरा पैदा कर दिया है. राज्य सचिव मंडल ने इस बात पर आश्चर्य और खेद प्रकट किया है कि किस प्रकार से न्यायपालिका द्वारा इसे इतना हल्के से लिया जा रहा है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव मंडल ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या के इन प्रयासों का पार्टी पूरी ताकत से जवाब देने का काम करेगी.