राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ED action in Rajasthan: सीएम गहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार: कहा-जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करते, तो ये दिन नहीं देखने पड़ते - ED action in Paper leak case

प्रदेश में चल रही ED की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए अगर सीएम अशोक गहलोत प्रदेश में जांच एजेंसियों को निष्पक्ष काम करने देते, तो शायद उन्हें आज यह दिन नहीं देखने पड़ते.

CP Joshi hits back at CM Gehlot
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 8:26 PM IST

सीपी जोशी ने सीएम गहलोत की परेशानी पर दिया बड़ा बयान

जयपुर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला के निवास पर गुरुवा को परिवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के चलते सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ED की कार्रवाई पर कहा कि बेटे वैभव गहलोत और डोटासरा पर कार्रवाई उन्हें परेशान करने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है. इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत 5 साल अपने बेटे वैभव की चिंता और अपने ही विधायकों के पीछे जांच एजेंसी लगाने की बजाय अगर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर इन एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने देते, तो शायद आज की दिन में देखने नहीं पड़ते.

'चोर की दाढ़ी में तिनका': सीपी जोशी ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका! सीएम गहलोत को ED से डर किस बात का है? अगर आप ठीक हैं, तो आपको चिंता किस बात की है? कुछ दिनों पहले गोपाल केसावत नोटों की गड्डियों के साथ गिरफ्तार हुआ. उसके बाद जो भ्रष्टाचार की धारा थी, वह सब हटा दी गई. उन्होंने पूछा कि भ्रष्टाचारियों को क्यों बचाया जा रहा है.

पढ़ें:Ashok Gehlot on ED Action : मुझे परेशान करने के लिए डोटासरा और वैभव के खिलाफ हो रही कार्रवाई, लेकिन डरने वाला नहीं हूं

जोशी ने कहा कि लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद करने काम किसने किया, आरोपियों को बचाने के लिए सलमान खुर्शीद को केस लड़ने के लिए किसने कहा? आज उनके मन में डर है, इसलिए उन्हें ED का डर भी सता रहा है. इन्हे उस गरीब, दलित, आदिवासी से जाकर पूछना चाहिए जिसने कड़ी मेहनत के साथ तैयारी की ओर बार-बार पेपर आउट ने उन्हें हताश और निराश कर दिया. आज जब इन लाखों युवाओं के न्याय मिल रहा है तो डर क्यों रहे हैं?

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : ED के नोटिस पर वैभव गहलोत बोले- 12 साल पहले भी बुलाया था, तब भी दिया था जवाब, अब भी हूं तैयार

राजस्थान की नहीं, बेटे की चिंता: सीपी जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत को 5 साल राजस्थान के वैभव की नहीं बल्कि अपने बेटे वैभव की चिंता रही है. सीएम गहलोत प्रदेश अगर जांच एजेंसियों को निष्पक्ष काम करने देते, तो शायद आज उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ते. जोशी ने कहा कि गहलोत ने 5 साल सीआईडी को अपने विधायकों और मंत्रियों की पीछे लगाए रखा. यह जानकारी जुटाई कि कौन कहां जा रहा है? किससे मिल रहा है? क्या कर रहा है? क्या ये काम जांच एजेंसियों का था? इन एजेंसियों को अपराध और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लगाते, तो शायद यह दिन नहीं देखना पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details