जयपुर.टोडाभीम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) के कार्यालय में चीफ इंजीनियर ने एक नाबालिग से दुष्कर्म किया. सरकारी कार्यालय में और सरकारी कर्मचारी की ओर से किए गए इस कृत्य के लिए भाजपा ने गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म की घटना इसलिए बढ़ रही हैं, क्योंकि प्रदेश के मुखिया और उनके मंत्री अपराधियों का साथ देने वाली भाषा बोलते हैं, जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत के अपने ही मंत्रियों और विधायकों को पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में खरी-खरी सुनाने पर कहा कि अब सीएम यह जता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को वह अपने पैसे से चला रहे हैं तो पार्टी में भी उन्हीं की चलेगी. यही वजह है कि आलाकमान उन्हें चाहकर भी सीएम के पद से नहीं हटा पा रहा है.
सीएम के बयान से बढ़े अपराधियों के हौसले - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान जितना शर्मसार कांग्रेस पार्टी की सरकार में हुआ है शायद ही किसी और के शासन में हुआ होगा. राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन पिछले दिनों जो घटना हुई हैं उसने हमें शर्मिंदा किया है. जोशी ने कहा कि नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही घटना के पीछे प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की ओर से दिए जाने वाले बयान हैं. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कहते हैं कि प्रदेश में दुष्कर्म के झूठे मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं, उनके मंत्री यह कहते हैं कि दुष्कर्म इसलिए हो रहा है, क्योंकि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. इसी तरह के बयानों से अपराधियों में भय खत्म होता है और आम जनता में भय बढ़ता है. ऐसे में अपराधियों को लगता है कि सरकार उनके साथ है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : गंगापुर सिटी में PHED कर्मी ने कार्यालय में नाबालिग से किया रेप, ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा
इस तरह की बयानबाजी करके मुख्यमंत्री और उनके मंत्री कहीं न कहीं अपराधियों का साथ देने वाली भाषा बोलते हैं. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दोहरा चरित्र है. एक ओर वो कहते हैं कि सभी पीड़ितों की FIR दर्ज की जा रही है, लेकिन पिछले दिनों एक सांसद को FIR दर्ज करने के लिए थाने के बाहर धरने पर बैठना पड़ा था. कोटड़ी में नाबालिग बच्ची के लापता होने पर पिता को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकना पड़ा था. ये घटनाएं बताने के लिए काफी हैं कि सरकार कितनी गंभीरता से काम कर रही है.