जयपुर:राजस्थान विधानसभा में आज विधायक विजेंद्र ओला के सवाल का जवाब परिवहन विभाग की ओर से नहीं दिया गया. विधायक ने इस पर आपत्ति जताई. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने सवाल को स्थगित करते हुए कड़ी नाराजगी जताई और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) को अधिकारियों को इस बात के लिए ताकीद करने को कहा.
और एक ऐसा सवाल जिसमें उलझे तो उलझते ही चले गए मंत्री बीडी कल्ला, नेता प्रतिपक्ष की गणित में 'अटक' कर 'भटक' गए माननीय
अध्यक्ष सीपी जोशी ने इसके साथ राजस्थान के सभी मंत्रियों को यह कहा कि वह यह अपने अधिकारियों को इस बात के लिए ताकीद करें कि विधानसभा में जो सवाल पूछा गया है उसका पूरा जवाब दिया जाए.
दरअसल राजस्थान में ग्रीन टैक्स (Green Tax), को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 3 साल 588 करोड़ रुपये ग्रीन टैक्स के तौर पर मिला है. तो विधायक विजेन्द्र ओला ने कहा कि उन्हें यह जानकारी चाहिए कि ग्रीन टैक्स के जरिए किस मद में कितना पैसा खर्च किया गया है. जिस पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उन्हें इसकी जानकारी लिखित में देने की बात कही. तो विधायक विजेंद्र ओला ने कहा कि आपने जो उत्तर दिया है इसमें यह जवाब नहीं दिया है की प्रदूषण सुधार के लिए कितना पैसा किस मद में खर्च किया है.
इस पर स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने भी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) से कहा कि जो लिखित में रिपोर्ट दी गई है उसमें मद के अनुसार आंकड़े उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं. सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने सवाल को स्थगित करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास से कहा कि वह यह आंकड़े विधायक को उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही विभाग को निर्देशित भी करें कि इस तरीके से आधा अधूरा उत्तर विधानसभा में उपलब्ध नहीं करवाये.
सीपी जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से असेंबली (Assembly) में पूरा आना चाहिए इसके लिए मैं सभी विभाग के मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि आपके विभाग के अधिकारियों को ताकीद करें कि वह विधानसभा में सवाल का पूरा जवाब पेश करें. इस पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने अपने विभाग की गलती मानते हुए कहा की विधायक को मदवार आंकड़े उपलब्ध करवा दिए जाएंगे और वह विभाग की बैठक लेकर विभाग के अधिकारियों को इसके लिए ताकीद करेंगे कि आगे से ऐसी गलती ना हो