जयपुर.राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान आज एक बार फिर सोमवार की तरह ही हंगामा बरपा. जनसुनवाई के समय पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों (Covid Health Assistant) ने अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने की कोशिश की. उन्हें प्रवेश नहीं मिला तो कार्यालय के प्रवेश द्वार पर इकट्ठा हो गए. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर आत्महत्या की धमकी देने वाली सीएचए भी पहुंची.
Covid Health Assistant protest: कार्यालय में एंट्री से रोका तो कोविड सहायकों ने किया हंगामा, बोले- हम पाकिस्तानी नहीं - CHA employee Warned To suicide
राजस्थान पीसीसी पहुंच आज CHA (Covid Health Assistant) यानी कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी नाराजगी (CHA Uproar At PCC) जताई. जबरदस्ती प्रवेश की कोशिश की. नाकाम रहने पर परिसर में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुट गए और गेट पर ही हंगामा किया. नौबत धक्का मुक्की तक की आ गई.
धरने पर बैठे CHA
करीब साढे़ 4 महीने बाद राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार को एक बार फिर जनसुनवाई (Congress Public Hearing In Jaipur) शुरू की गई. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और सालेह मोहम्मद ने आम लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे. इतने दिन बाद शुरू हुई जनसुनवाई में पिछले 55 दिनों से धरने पर बैठे कोविड स्वास्थ्य सहायक भी पहुंचे और अपनी मांग को मंत्रियों के सामने रखते हुए एक महिला CHA ने आत्महत्या करने की (CHA employee Warned To suicide) चेतावनी दे डाली.
Last Updated : May 24, 2022, 2:25 PM IST