राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में CHA का प्रदर्शन, अजमेर रोड जाम, पुलिस ने किरोड़ी मीणा को रोका - आंदोलन की राह पर CHA

कोविड स्वास्थ्य सहायक आज जयपुर में पैदल मार्च (CHA paidal march in Jaipur) करेंगे और मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे. इस आंदोलन को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी समर्थन दिया है. वहीं, पुलिस ने सांसद मीणा को अजमेर रोड पर रोक लिया है.

CHA paidal march in Jaipur
जयपुर में CHA का प्रदर्शन

By

Published : Sep 5, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 1:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों में सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य सहायकों ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है. 5 सितंबर सोमवार को कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर में पैदल मार्च करेंगे और मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे. इस आंदोलन को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी समर्थन दिया है. मीणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सहायक महापुरा में जमा होंगे और पैदल मार्च में शामिल होंगे.

इस आंदोलन को बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने भी समर्थन दिया है. वहीं, ट्विटर पर भी 5 सितंबर की तारीख के साथ पैदल मार्च के आह्वान का हैशटैग(#) ट्रेंड करने लगा है. गौरतलब है कि 3 महीने पहले भी कोविड-19 सहायकों ने जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना और अनशन किया था.

सरकार पर CHA के आरोप-CHA कर्मियों का कहना है कि कोरोना के वक्त हमने हमारे परिवार की जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की थी. लेकिन सरकार ने बेवजह हमें नौकरी से हटा दिया. जिसकी वजह से परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार को CHO और CHA (Covid Health Assistant) की जल्द से जल्द प्रदेशभर में नियुक्ति करनी चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिलने के साथ हमें फिर से रोजगार मिल सके.

पढ़ें- Congress Public Hearing: समस्याएं लेकर पहुंचे सीएचए कर्मी, बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या

राजस्थान सरकार ने कोरोना काल के दौरान प्रदेशभर में 28 हजार CHO और CHA वर्कर्स की नियुक्ति की थी. जिन्हें कोरोना मरीजों के उपचार के साथ घर-घर जाकर दवाई लेने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 31 मार्च को CHO और CHA वर्कर्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. जिसके बाद सरकार ने सभी को नौकरी से हटाने का आदेश जारी कर दिया. सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदेशभर के CHO और CHA वर्कर्स अप्रैल में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे चुके हैं. इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों की तबीयत भी बिगड़ी थी. BJP के कई आला नेताओं ने भी CHO और CHA वर्कर्स को फिर से रोजगार देने की मांग की है.

Last Updated : Sep 5, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details