जयपुर. कोविड स्वास्थ्य सहायक तीन दिन के बाद सोमवार को टंकी से नीचे उतर गए. उन्हें सरकार की तरफ से बातचीत करने का न्योता मिला है जिसके बाद उन्होंने टंकी से उतरने का निर्णय लिया. वहीं, सीएचए ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनके खिलाफ किसी तरह का कोई मुकदमा दायर किया तो वह आत्मदाह कर लेंगे. दरअसल, बजट से नाखुश हुए कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) 10 फरवरी को गांधीनगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. इन लोगों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
10 फरवरी को पानी की टंकी पर चढ़े थे सीएचए: गहलोत सरकार के बजट से ना उम्मीद कोविड स्वास्थ्य सहायक 10 फरवरी को टंकी पर चढ़ गए थे. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. इस बीच पुलिस से इन लोगों की बातचीत विफल रही थी. जिसके बाद कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने पानी की टंकी पर डटे रहने का फैसला किया था. हालांकि, 13 फरवरी को सरकार की तरफ से बातचीत का न्योता मिलने के बाद वह पानी की टंकी से नीचे उतर आए हैं.
पढ़ें:Jaipur: कोविड स्वास्थ्य सहायक नहीं उतरे पानी की टंकी से, पुलिस से वार्ता विफल