जयपुर. राजधानी के बिंदायका थाना इलाके में शनिवार की सुबह सिंवार स्थित श्याम विहार कॉलोनी में एक चचेरे भाई-बहन ने खुदकुशी (Cousin brother sister commit suicide ) कर ली. जिसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया. उक्त मामले में बिंदायका थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मुंडियारामसर के आमवाली ढाणी निवासी ओमी बंजारा और संजू बंजारा के रूप में हुई है. दोनों शुक्रवार रात से लापता थे, जिनकी तलाश में परिजन जुटे थे, लेकिन इसी बीच शनिवार की सुबह दोनों के शव बरामद हुए.
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे. मृतक ओमी बंजारा की उम्र 20 वर्ष और मृतका संजू बजारा 14 साल की बताई जा रही है. दोनों ही शुक्रवार रात से ही घर से लापता हो (police engaged in investigation) गए थे, जिनकी शनिवार को लाश बरामद हुई है.