राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चचेरे भाई-बहन ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - चचेरे भाई बहन ने की खुदकुशी

जयपुर में एक भाई-बहन ने खुदकुशी कर (Cousin brother sister commit suicide ) ली. दोनों शुक्रवार रात से ही लापता थे और अगले दिन शनिवार को दोनों का शव बरामद किया गया.

Cousin brother sister commit suicide
Cousin brother sister commit suicide

By

Published : Dec 24, 2022, 2:02 PM IST

जयपुर. राजधानी के बिंदायका थाना इलाके में शनिवार की सुबह सिंवार स्थित श्याम विहार कॉलोनी में एक चचेरे भाई-बहन ने खुदकुशी (Cousin brother sister commit suicide ) कर ली. जिसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया. उक्त मामले में बिंदायका थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मुंडियारामसर के आमवाली ढाणी निवासी ओमी बंजारा और संजू बंजारा के रूप में हुई है. दोनों शुक्रवार रात से लापता थे, जिनकी तलाश में परिजन जुटे थे, लेकिन इसी बीच शनिवार की सुबह दोनों के शव बरामद हुए.

पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे. मृतक ओमी बंजारा की उम्र 20 वर्ष और मृतका संजू बजारा 14 साल की बताई जा रही है. दोनों ही शुक्रवार रात से ही घर से लापता हो (police engaged in investigation) गए थे, जिनकी शनिवार को लाश बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें - ऑनलाइन गेम ने बनाया 50 हजार का कर्जदार, युवक ने दी जान

पुलिस की मानें तो दोनों ने शुक्रवार रात को ही खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, इसके पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details