राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC Paper Leak : ED ने बाबूलाल कटारा और अनिल मीणा से तीन दिन पूछताछ की, अब कोर्ट ने भेजा जेल - Rajasthan Hindi news

राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बाबूलाल कटारा और अनिल मीणा की 3 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को ईडी ने कोर्ट में पेश किया. यहां से दोनों को 30 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है.

RPSC Paper Leak
RPSC Paper Leak

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 7:26 PM IST

जयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग कीशिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेरसिंह मीना की तीन दिन की रिमांड अवधि पूरा होने पर सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया. यहां से दोनों को 30 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है. इन दोनों से तीन दिन की पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां और सबूत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

हालांकि, इनसे पूछताछ में इस केस से जुड़ी क्या नई जानकारियां ईडी के हाथ लगी हैं, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि अब इस मामले को लेकर ईडी अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है. ईडी की ओर से पिछले दिनों जारी बयान में बताया था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया. अब यह रिमांड अवधि सोमवार को पूरी होने पर दोनों को फिर से कोर्ट में पेश किया गया. यहां से दोनों को 30 सितंबर तक जेल भेज दिया गया.

पढ़ें. RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका

एक महीने पहले जब्त की थी संपत्ति :शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बड़े पैमाने पर धन के लेन-देन का मामला सामने आने के बाद ईडी ने इसकी जांच शुरू की थी. इस मामले को लेकर बाबूलाल कटारा समेत अन्य आरोपियों से पहले ईडी जेल में भी पूछताछ कर चुकी थी. ईडी ने 18 अगस्त को बाबूलाल कटारा, सुरेश विश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा की चल और अचल संपत्तियां जब्त की. जब्त संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 3.11 करोड़ रुपये है. उस समय ईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि पेपर लीक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इन आरोपियों की संपत्ति जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details