जयपुर.राजस्थान लोक सेवा आयोग कीशिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेरसिंह मीना की तीन दिन की रिमांड अवधि पूरा होने पर सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया. यहां से दोनों को 30 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है. इन दोनों से तीन दिन की पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां और सबूत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
हालांकि, इनसे पूछताछ में इस केस से जुड़ी क्या नई जानकारियां ईडी के हाथ लगी हैं, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि अब इस मामले को लेकर ईडी अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है. ईडी की ओर से पिछले दिनों जारी बयान में बताया था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया. अब यह रिमांड अवधि सोमवार को पूरी होने पर दोनों को फिर से कोर्ट में पेश किया गया. यहां से दोनों को 30 सितंबर तक जेल भेज दिया गया.