जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने व्यावसायिक वाहनों पर एक मुश्त कर लेने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. मुख्य न्यायाधीश एस. रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई की. यह आदेश राजेश कुमार व 388 अन्य याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिया.
याचिकाओं में कहा गया है कि पूर्व में परिवहन विभाग की ओर से व्यावसायिक वाहनों पर वार्षिक कर लिया जाता था. वहीं वर्ष 2017 में विभाग ने आदेश जारी कर वार्षिक के बजाए एक मुश्त कर लेने का प्रावधान कर दिया.