राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने के आदेश

जयपुर में बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में कोर्ट ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने के आदेश दिए हैं. मामला 1 जुलाई, 2016 का है जिसमें बीएमडब्ल्यू कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी. इसमें तीन लोग मारे गए थे.

Court orders to pay compensation to family of deceased in BMW hit and run case
बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने के आदेश

By

Published : Aug 12, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 8:04 PM IST

जयपुर. मोटर दुर्घटना मामलों की विशेष अदालत ने शहर के चर्चित बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में दोषी चालक पूर्व विधायक पुत्र नंदकिशोर महरिया और वाहन के पंजीकृत स्वामी को मारे गए ऑटो चालक व दो सवारियों के आश्रितों को मुआवजा देने के आदेश दिए हैं.

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दुर्घटना के समय चालक नंदकिशोर महरिया शराब के नशे में था. ऐसे में उसने बीमा पॉलिसी की शर्तों की अवहेलना की है. अदालत ने बीमा कंपनी को कहा है कि वह भुगतान और वसूली के सिद्धांत के आधार पर ऑटो चालक कैलाश के आश्रितों को 17 लाख 17 हजार 604 रुपए, जेठानंद के आश्रितों को 9 लाख 20 हजार 432 रुपए और मृतक विशनदास के आश्रितों को 31 लाख 85 हजार 388 रुपए ब्याज सहित अदा करें और फिर इस राशि की वसूली चालक सिद्धार्थ महरिया और वाहन के पंजीकृत स्वामी से करे.

पढ़ें:दुर्घटना के समय एयरबैग नहीं खुलना कार का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, निर्माता को 20 लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश : उपभोक्ता आयोग

अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि बीमा कंपनी को वसूली के लिए अदालत से मुकदमा करने की जरुरत नहीं रहेगी. क्लेम याचिकाओं में कहा गया कि 1 जुलाई, 2016 की रात करीब 1 बजे कैलाश ऑटो में जेठानंद, विशनदास व एक अन्य अनिल सोनी को बैठाकर ले जा रहा था. सेंट जेवियर स्कूल चौराहे पर तेज गति से बीएमडब्ल्यू कार ने आकर ऑटो को टक्कर मारी. जिससे अनिल सोनी के अलावा तीनों की मौत हो गई. ऐसे में उन्हें क्लेम दिलाया जाए. सुनवाई के दौरान अदालत के सामने आया कि पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ महरिया ने घटना से पहले अपने दोस्तां के साथ बीयर बार में बैठकर शराब पी थी.

पढ़ें:Rajasthan High Court : सांड के हमले से किसान की मौत पर आश्रितों को मुआवजा क्यों नहीं दिया?

वहीं घटना के समय लापरवाही से कार चलाते हुए ऑटो को टक्कर मारी. जिससे ऑटो करीब 131 फीट दूर उछल कर गिरा. इसके बाद कार ने वहां खड़ी पुलिस की पीसीआर वैन को भी टक्कर मारी. जिससे पीसीआर 11 फीट तक घिसटती हुई गई और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बलून खुल गए, लेकिन कार में बैठे नंदकिशोर और उसके तीन दोस्त चोटिल हो गए. वहीं पुलिस को देखकर कार में बैठे कमल मीणा और दिविक सिंह भाग गए. जब पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर से जांच की, तो नंदकिशोर के सांस में बीएसी की मात्रा 152 एमजी मिली.

Last Updated : Aug 12, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details