राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: शराब ठेके से 2.50 लाख रुपए की लूट के 2 आरोपियों को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा - Robbery on liquor contracts in sikar

गुरुवार को कोर्ट ने शराब के ठेके से ढाई लाख रुपए लूटने वाले 2 आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सोमवार को शराब के ठेके से 2.50 लाख रुपए लूटने का मामला दर्ज हुआ था.

शराब के ठेके पर लूट,  सीकर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  sikar news,  Rajasthan news,  Robbery on liquor contracts
ढ़ाई लाख रुपए की लूट के 2 आरोपियों को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

By

Published : Jul 2, 2020, 7:58 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).शराब के ठेके से ढाई लाख रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में शामिल कैंपर भी बरामद की. थाना प्रभारी मनोहर लाल चनेजा ने बताया कि सोमवार को शराब के ठेके से 2.50 लाख रुपए लूटने का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें दो आरोपी अजय कुमार और ईश्वर लाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

पढ़ें:कपासन पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, दोनों पर कई राज्यों में प्रकरण दर्ज

नावा गांव के विनोद कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि सोमवार रात को 6 लोग कैंपर गाड़ी से शराब गोदाम पर आए, जहां बीयर नहीं देने पर गोदाम के पीछे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी. दूसरा मामला नौसाल निवासी विनोद कुमार पारीक ने दर्ज करवाया था कि 6 लोग उसके ठेके पर आए वहां काम कर रहे कर्मचारी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद बदमाश ठेके से 2 लाख 50 हजार रुपए लूटे और सीसीटीवी तोड़ कर भाग गए.

अलवर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

इधर, अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने गुरुवार को शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद की है. साथ ही इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. पुलिस ने बताया कि इनसे कई चोरी के मामले खुले हैं और पूछताछ करने पर और कई मामले खुलने की संभावना है. यह सभी शातिर वाहन चोर है और यह ग्रुप में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इनका एक साथी पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इन सभी चोरों को पहले भी कई बार बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details