जयपुर.प्रताप नगर थाना इलाके में मां और उसके 21 माह के बेटे की हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी पति रोहित और हत्या करने वाले आरोपी सौरभ की पुलिस अभिरक्षा 15 जनवरी तक बढ़ा दी है.
पुलिस की ओर से पर्याप्त सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों को अवकाश कालीन अदालत में पेश किया. पुलिस ने अदालत को बताया की आरोपियों से अभी पूछताछ पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा आरोपियों से बरामदगी भी शेष है. इसलिए उनकी पुलिस अभिरक्षा की अवधि पांच दिन बढ़ाई जाए, ताकि पुलिस मामले में अनुसंधान पूरा कर सके.