राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: डबल मर्डर केस के आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ी - जयपुर डबल मर्डर

कुछ दिनों पूर्व हुए मां और बेटे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी पति और हत्या में शामिल सौरभ की पुलिस रिमांड 15 जनवरी तक बढ़ा दी है.

Jaipur Double Murder, जयपुर डबल मर्डर
डबल मर्डर के आरोपियों का पुलिस रिमांड बढ़ी

By

Published : Jan 13, 2020, 3:24 PM IST

जयपुर.प्रताप नगर थाना इलाके में मां और उसके 21 माह के बेटे की हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी पति रोहित और हत्या करने वाले आरोपी सौरभ की पुलिस अभिरक्षा 15 जनवरी तक बढ़ा दी है.

पुलिस की ओर से पर्याप्त सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों को अवकाश कालीन अदालत में पेश किया. पुलिस ने अदालत को बताया की आरोपियों से अभी पूछताछ पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा आरोपियों से बरामदगी भी शेष है. इसलिए उनकी पुलिस अभिरक्षा की अवधि पांच दिन बढ़ाई जाए, ताकि पुलिस मामले में अनुसंधान पूरा कर सके.

पढ़ें- जयपुर: 2 मंजिला मकान में लगी आग, 5 दोपहिया वाहन सहित घर का सामान जलकर राख

वहीं बचाव पक्ष की ओर से कहा गया की आरोपी रोहित से हत्या के दिन से ही पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उन्हें पूर्व में भी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा चुका है. ऐसे में अब उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाए. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को 15 जनवरी तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details