जयपुर.राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने जाली दस्तावेजों से फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों को करोड़ों रुपए का फटका लगाने वाले शातिर दंपती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी सुरेश नागर और संजू उर्फ अंजू सिंह उर्फ रेखा को गिरफ्तार किया (Fraud accused couple arrested in Jaipur) है. मास्टरमाइंड दंपती पहले फर्जी तरीके से आईडी तैयार करते थे. उस आईडी से कंपनी बना खाता खोलते और करोड़ों का टर्नओवर दिखाते थे. इसके बाद बैंक को क्रेडिट कार्ड और फाइनेंस करवाए गए वाहनों को खुर्द बुर्द कर चूना लगा देते थे.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक आरोपी दंपती महंगी कारों और लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं. आरोपियों ने खुद के फोटो लगाकर छद्म नाम से दस्तावेज तैयार किए थे. आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने अलग-अलग राज्यों में बैंकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. करीब 15 से 20 साल से अलग-अलग राज्यों में अपराध कर रहे थे, लेकिन किसी भी राज्य की पुलिस पकड़ नहीं पाई. पकडे नहीं जाने पर आरोपियों का हौसला बढ़ता गया.
पढ़ें:Fraud Cases in Rajasthan: लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं बंटी बबली चढ़े पुलिस के हत्थे
आरोपियों के पास 40 बैंकों की चेक बुक, 21 हाई वैल्यू क्रेडिट कार्ड (जिनकी लिमिट 3 लाख से 25 लाख रुपए तक है), 40 डेबिट कार्ड और फर्जी फर्मो की रबड़ मोहरें बरामद की गई हैं. 15 दिसंबर, 2022 को एक्सिस बैंक के जनरल मैनेजर रितेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग आईडी से अलग-अलग राज्यों में एक्सिस बैंक की शाखाओं से चार लग्जरी कार, दो हाईएन कार्ड (जिनकी लिमिट एक्सिस बैंक से 10- 10 लाख की है) को लेकर ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है.