जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में पड़ोसी को जहर देकर कार और नगदी लूटने का मामला सामने आया है. आरोपी पति-पत्नी ने पड़ोसी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ दे दिया और कार व 4 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो (Car and cash loot in Jaipur) गए. इसके बाद फोन पर मैसेज करके कहा कि केस दर्ज मत करवाना, मैं जल्द ही लौट आऊंगा. पीड़ित ने बुधवार को महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल के मुताबिक पति और पत्नी ने मिलकर पीड़ित को लूटा और फिर इमोशनल मैसेज भेज कर बातों में फंसाने की कोशिश की. आरोपियों ने पीड़ित को मैसेज करके कहा कि हम जल्दी कार वापस कर देंगे. पुलिस थाने में शिकायत मत करना. आरोपी कई दिन तक पीड़ित को झांसा देते रहे. पीड़ित भूपेंद्र ने महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई. संदीप और उसकी पत्नी के साथ एक नौकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
पढ़ें:जोधपुर: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर परिवार को किया बेहोश, नकदी और आभूषण लेकर हुए फरार
आरोपी संदीप ने कुछ दिन पहले भूपेंद्र को कहा कि नौकर का जन्मदिन मनाने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं. इसके लिए तुम्हारी कार चाहिए. भूपेंद्र ने कार देने से मना कर दिया तो संदीप ने कहा कि तुम भी हमारे साथ में लॉन्ग ड्राइव पर चलो. बार-बार मना करने पर संदीप ने दोस्ती का वास्ता देकर भूपेंद्र को जाने के लिए तैयार किया और दिल्ली रोड पर लॉन्ग ड्राइव के लिए रवाना हो गए. शाहपुरा के पास चाय-पानी पीने के लिए कार रोकी तो संदीप सभी के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भूपेंद्र को नशा हो गया और नाक से खून आने लगा. इसके बाद वह अचेत हो गया.