राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगी मतगणना...पुलिस कमिश्नरेट ने किए पुख्ता इंतजाम - jaipur

लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को की जाएगी. जिसको लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच में मतगणना की जाएगी. इसके साथ ही मतगणना स्थल के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा.

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच की जाएगी मतगणना

By

Published : May 22, 2019, 3:09 PM IST

जयपुर.पुलिस के आला अधिकारियों ने बुधवार को मतगणना स्थल के आस-पास का दौरा किया और इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिसकर्मियों को उचित दिशा निर्देश जारी किया. मतगणना स्थल के आसपास सुबह 6 बजे से ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा.

मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. मतगणना के स्थल के आस-पास या फिर शहर में किसी अन्य स्थान पर इकट्ठा होने वाले व उधम मचाने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच की जाएगी मतगणना

इसके लिए बकायदा कुछ लोगों को पुलिस ने पूर्व में चिन्हित भी किया था और उन लोगों पर पुलिस अपनी विशेष निगरानी भी रख रही है. इसके साथ ही मतगणना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.वहीं मतगणना स्थल के आसपास जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा. गांधी सर्किल से लेकर बजाज नगर मोड़ तक ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details