जयपुर.छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को हुए मतदान के बाद आज सुबह 11:00 बजे से राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. कॉमर्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच लाइब्रेरी हॉल में फिलहाल मतगणना जारी है. यहां प्रत्याशियों की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन मतगणना करा रहा है. इस दौरान कॉलेज में छात्रों के प्रवेश को भी निषेध किया गया है.
गौरतलब है कि कॉमर्स कॉलेज में इस बार 4340 वोटर्स थे. इनमें से 42.7 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. यहां अध्यक्ष पद पर 5, उपाध्यक्ष पद पर 5, महासचिव पद पर 9 और संयुक्त सचिव पद पर 4 प्रत्याशी मैदान में हैं.