राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा और प्रत्याशियों की मौजूदगी के बीच आरयू में मतगणना जारी

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. प्रत्याशियों की मौजूदगी के बीच मतगणना जारी है. वहीं, कुछ ही देर में राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज को नए छात्रसंघ पदाधिकारी मिल जाएंगे.

jaipur news, student union election results, छात्र संघ चुनाव परिणाम, राजस्थान विश्वविद्यालय खबर

By

Published : Aug 28, 2019, 12:50 PM IST

जयपुर.छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को हुए मतदान के बाद आज सुबह 11:00 बजे से राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. कॉमर्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच लाइब्रेरी हॉल में फिलहाल मतगणना जारी है. यहां प्रत्याशियों की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन मतगणना करा रहा है. इस दौरान कॉलेज में छात्रों के प्रवेश को भी निषेध किया गया है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में मतगणना शुरू

गौरतलब है कि कॉमर्स कॉलेज में इस बार 4340 वोटर्स थे. इनमें से 42.7 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. यहां अध्यक्ष पद पर 5, उपाध्यक्ष पद पर 5, महासचिव पद पर 9 और संयुक्त सचिव पद पर 4 प्रत्याशी मैदान में हैं.

पढे़े- बारां जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जीप पर हुआ हमला...चुनाव के बाद लौट रहे थे घर

जबकि राजस्थान कॉलेज में 3420 वोटर्स में से 65.11 फ़ीसदी वोटर्स ने वोट डाले. कॉलेज में अध्यक्ष पद पर 12, उपाध्यक्ष पद पर 7, महासचिव पद पर 11 और संयुक्त सचिव पद पर 8 प्रत्याशी मैदान में है. इनका भाग्य कल मत पेटियों में कैद हुआ था. वहीं आज कुछ देर बाद इनके भविष्य का फैसला हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details