राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना जयपुर.राजस्थान के चुनावी रण में जनता ने किसे जनादेश देकर सत्ता की चाबी सौंपी है. इसका फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा. प्रदेशभर में जहां मतगणना के लिए 36 मतगणना स्थल बनाए गए हैं. वहीं, राजधानी जयपुर में मतगणना राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी. मतगणना के दौरान राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज इलाके को छावनी में बदल दिया जाएगा.
यहां जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी. इसे लेकर निर्वाचन विभाग और पुलिस के अधिकारी मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. मतगणना को लेकर राजधानी के राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे और यह पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो जाएगा. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स के हथियारबंद जवान तैनात किए जाएंगे. मतगणना से पहले ही मतगणना स्थलों के आसपास धारा 144 लागू हो जाएगी.
पढ़ें:मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता बोले- मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, पोस्टल बैलेट से शुरू होगी काउंटिंग
वाहनों के प्रवेश पर भी रहेगी पाबंदी:राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज के सामने जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर गांधी सर्किल से जवाहर कला केंद्र तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. इस रोड पर आने वाले यातायात को डायवर्ट कर निकाला जाएगा. इसके अलावा चुनावी आचार संहिता के चलते जीतने वाले प्रत्याशियों के विजय जुलूस निकालने पर भी रोक रहेगी.
पढ़ें:एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट जारी, जानें राजस्थान में किस पार्टी को कितनी मिल रही हैं सीटें
पासधारकों को ही मिलेगा प्रवेश:3 दिसंबर को मतगणना स्थल पर प्रवेश को लेकर भी काफी सख्ती होगी. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी पासधारकों को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा. पासधारकों को भी तलाशी के बाद ही भीतर जाने की अनुमति होगी और भीतर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी. मतगणना के दौरान लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी और प्रत्याशी मतगणना स्थल के भीतर जा सकेंगे. इसके लिए उनके भी पास जारी किए गए हैं.
पढ़ें:एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर
प्रदेशभर में मतगणना केंद्रों पर होगी चाक-चौबंद सुरक्षा:राजस्थान की 199 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेशभर में 36 मतगणना स्थल बनाए गए हैं. जहां ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी. इन स्थलों पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरएसी की 36 कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके साथ ही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 40 कंपनियां भी विभिन्न मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगी. इनमें हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. जबकि मतगणना के दौरान और उसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में 99 कंपनियां तैनात की जाएंगी.
कड़ी सुरक्षा में रखवाई गई ईवीएम: प्रदेशभर में मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल पर सुरक्षित रखवाया गया है. जहां दिन-रात हथियारबंद जवान मुस्तैद हैं. जयपुर में राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखवाया गया है. जहां सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. जिनकी वहां ड्यूटी लगी है. इससे पहले मुख्यद्वार पर उनकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है.