जयपुर. प्रदेश भाजपा की ओर से राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को लेकर निकाली गई चारों परिवर्तन संकल्प यात्राओं के समापन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासभा के बाद अब विधानसभा चुनाव को लेकर पहली सूची का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बीजेपी किसी भी समय पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि ए और डी श्रेणी की टिकटों को लेकर मंथन पहले ही पूरा हो चुका है. अब किसी भी समय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया जा सकता है.
कभी भी जारी हो सकती है A और D श्रेणी सूची :प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में सत्ता वापसी को लेकर आतुर भाजपा जल्द ही अपनी पहली उम्मीदवारों सूची जारी कर सकती है. परिवर्तन संकल्प यात्रा और पीएम मोदी की महासभा के बीच रुकी पड़ी पहली सूची अब किसी भी वक्त जारी हो सकती है. कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह के अंतिम या अक्टूबर के पहले सप्ताह में बीजेपी A और D श्रेणी की प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. पार्टी ने टिकट बटवारे को लेकर फोर्थ कैटेगरी A,B,C और D का फार्मूले तैयार किया हुआ है. जानकारों की मानें तो पार्टी A और D कैटेगिरी के उम्मीदवारों की सूची पर मंथन पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन परिवर्तन यात्रा में किसी तरह का विवाद या नाराजगी सामने नहीं आए इसलिए सूची को रोक रखा था, लेकिन अब यात्राओं का भी समापन हो गया और पीएम मोदी की सभा भी समाप्त हो गई. अब जल्द ही केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक कर पहली सूची जारी होगी.
पढ़ेंराजस्थान भाजपा की गुटबाजी पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश, कहा- हमारी पहचान और शान सिर्फ कमल का फूल
पहली सूची में A और D श्रेणी :बीजेपी पहली सूची में A और D श्रेणी की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की तैयारी में है. A कैटेगिरी में उन विधानसभा सीटों को शामिल किया है जहां बीजेपी लगातार तीन बार से जीतती आ रही है और पार्टी मजबूत स्थिति में है. जिसमें बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण(एससी), ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, रेवदर(एससी) उदयपुर, राजसमंद, आसींद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, झालरापाटन और खानपुर विधानसभा सीटों के नाम शामिल है. इसके साथ ही पार्टी D कैटेगिरी की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की तैयारी में हैं. जहां लगातार तीन बार से हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें सरदारपुरा, लक्ष्मणगढ़, सपोटरा, दांतारामगढ़, कोटपुतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदोरा और बस्सी विधानसभा में उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है.