राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद किरोड़ी लाल मीणा का दावा, खान विभाग में 66 हजार 900 करोड़ के हुए घोटाले, बोले- थाने में देंगे FIR - 66 हजार 900 करोड़ के हुए घोटाले

राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार को लगातार घेर रही है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को 66 हजार 970 करोड़ रुपये के खान घोटाला होने का दावा किया है.

MP Kirodi Lal Meena
सांसद किरोड़ी लाल और सीजी जोशी

By

Published : Jun 21, 2023, 6:51 PM IST

घोटाले को लेकर किरोड़ी लाल का एक और बड़ा खुलासा...

जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से भ्रष्टाचार के खुलासों का सिलसिला लगातार जारी है. भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा गहलोत सरकार पर दूसरा हमला बोला है. पीएचईडी विभाग में भ्रष्टाचार के बाद किरोड़ी मीणा ने खान विभाग में भी भ्रष्टाचार का दावा किया है. सांसद मीणा ने खान विभाग से जुड़े 66 हजार 970 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार के मंत्री और अधिकारीयों के आपसी मिलीभगत से खान विभाग में खेल खेला गया.

सांसद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन इन्हीं के शासन में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इस पूरे भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री की मौन स्वीकृति रही है. मीणा ने दावा किया है कि खान विभाग में 66 हजार 970 करोड़ रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार अलग-अलग खान में हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएचईडी में भ्रष्टाचार के मामलों में राज्य सरकार से एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच की मांग की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का भी साथ मिला.

पढे़ं :Dalit girl Death case in Bikaner : बीजेपी नेता बोले- आरोपियों को है सरकार का संरक्षण, रक्षक ही बन रहे भक्षक

66 हजार 900 करोड़ का घोटालाः किरोड़ी लाल मीणा ने अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर 66 हजार 900 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में राजस्थान में सबसे ज्यादा माइंस और मिनरल है. उन्होंने आरोप लगाया कि बजरी घोटाला 20 हजार करोड़, अरावली हिल्स में अवैध खनन का 10 हजार करोड़, खनिज स्टॉक घोटाला 27 हजार करोड़ का है. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का 250 हजार करोड़ का घोटाला है. इसी तरह जालीपा कोल में 2400 करोड़ का घोटाला हुआ है.

सांसद मीणा ने कहा कि ईआरसीसी का 2 हजार करोड़ का घोटाला है. सीमेंट ब्लॉक का 1 हजार करोड़ का घोटाला है, स्टाम्प का घोटाला 1 हजार करोड़ का है. इसी तरह सावर माइंस का 200 करोड़ का घोटाला है. मीणा ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के राज में डिस्क्रीशन आधार पर परमिट देकर घोटाले किए गए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी फर्मों और कंपनियों को ई-ऑक्शन के बजाए अपने विवेक पर खैरात परमिट बांट दिए. मीणा ने आगे आरोप लगाया कि सपोटरा में गीता मित्तल की 14 हेक्टेयर क्षेत्र में एक माइंस है, जो 15-20 साल से बंद थी, लेकिन उसे वहां के मंत्री ने बहाल कराते हुए अपने नाम भी डीड करा ली.

रॉयल्टी और पेनल्टी माफ के नाम पर घोटालाः सांसद मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार में मंत्री, अधिकारी, कॉन्ट्रैक्टर मिलकर अवैध माइनिंग, अवैध अलॉटमेंट, अवैध निकासी, रॉयलटी और पेनल्टी को माफ कर हजारों करोड़ों के घोटाले कर रहे हैं. मीणा ने कहा कि अरावली हिल पर खनन पूरी तरह से बैन है, लेकिन पचास से अधिक खनन की पेनल्टी माफ कर दी गई. मीणा ने कहा कि राजस्थान के मंत्री और अधिकारी रॉयल्टी माफ करने के साथ पेनल्टी माफ करके घोटाले कर रहे हैं. सांसद मीणा ने कहा कि राजस्थान देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा संख्या में माइनिंग लीज पर दी गई है.

आरोप है कि ई-ऑक्शन के बजाए अपने स्तर पर खैरात में परमिट बांट दिए हैं. एक्सप्रेस, हाईवे के मामले में खुले में लूट मचाई गई. इलीगल माइनिंग प्रदेश में चल रही है. सरकार ने ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाया, जिसमें 27 हजार करोड़ का घोटाला खान मालिकों ने किया. खान विभाग ने बीते दिनों 56 दल बनाकर राजस्थान के स्टॉकिस्ट के यहां जब छापा मारा था, तब 307 करोड़ की रॉयल्टी की चोरी पकड़ी गई थी. सांसद मीणा ने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में मार्च 2022 से खनन पर पूर्णतया रोक है. इसके बावजूद भी भारी संख्या में वहां खनन चल रहा है. अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में 50 से ज्यादा जगहों पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये की पेनल्टी सरकार ने माफ की है. राजस्थान में खनन करने पर मौके पर ही पेनल्टी में 48 फीसदी की छूट दी जाती है. सांसद मीणा ने बताया कि गहलोत सरकार के एक मंत्री की कृपा से सपोटरा में गीता मित्तल की खान 15 साल से बंद थी, उसे अवैध तरीके से चालू करवा दिया गया है.

सड़क पर लड़ेंगेः सांसद मीणा ने कहा कि इन घोटालों की भी तथ्यों के साथ एफआईआर हम थाने में देगें. भृष्टचारी सरकार के खिलाफ आक्रामक रूप से लड़ेंगे. पार्टी ने तय किया है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब सड़क पर सरकार से मुकाबला करेंगे. अशोक नगर थाने के बाहर धरना दे रहे मीणा को समर्थन देने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी धरना स्थल पहुंचे. सीपी जोशी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा सबूत के आधार पर खुलासे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि हर एफआईआर दर्ज होती है तो इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में सरकार क्यों घबरा रही है ?. हमारी सरकार आने पर आरोपी पाताल में भी होगा तो उसके खिलाफ जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details