IPL Match के दौरान फायर और फूड सेफ्टी को लेकर निगम का निरीक्षण जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मुकाबला के दौरान फायर समिति चेयरमैन पारस जैन, लाइसेंस समिति चेयरमैन रमेश सैनी और होर्डिंग समिति चेयरमैन प्रवीण यादव ने संयुक्त रूप से एसएमएस स्टेडियम में चल रहे आईपीएल मैच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
फायर समिति के अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया गया था. जिसमें फायर की गाड़ी गलत जगह खड़ी मिली, कुछ जगह आग बुझाने के लिए रखे फायर एक्सटिंग्विशर रखे थे, लेकिन उन्हें चलाने वाले की कोई व्यवस्था नहीं थी. जब किचन का निरीक्षण किया तो वेज और नॉनवेज खाना एक ही टेबल पर रखा था. गंदगी का आलम था. ना हैंड मास्क थे और ना ही स्वच्छता थी. डस्टबीन का प्रयोग भी खुले हाथों से हो रहा था, जो बहुत ही चिंता जनक था.
पारस जैन ने बताया कि होर्डिंग तो इतने लगे हुए थे की सीमा ही नहीं थी. इलेक्ट्रिक वाल्स की भरमार थी, साथ ही अवैध पर्दे और ग्लोसाइन बोर्ड बिना अनुमति के सैकड़ों की तादाद में लगे हुए थे. जिनसे निगम को भारी राजस्व की हानि हो रही है. उन्होंने बताया कि सभी कमियों की रिकॉर्डिंग जीपीएस लोकेशन सहित ली गई है. एक्जिट की व्यवस्था नहीं थी, अगर कोई भगदड़ हो जाए तो जन हानि की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता हैं. ऐसे में निगम की ओर से संबंधित फर्म को नोटिस देते हुए फायर समिति, होर्डिंग समिति और लाइसेंस समिति की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट महापौर और आयुक्त को पेश की गई है.
पढ़ें :RR VS GT : होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त, गुजरात ने 9 विकेट से हराया
उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता को किसी भी अनहोनी से बचाने, स्वास्थ्य की रक्षा और नगर निगम के राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए अविलंब कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित हैं. फायर समिति के अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि सवाल उठाया कि यदि किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उसका उत्तरदायी कौन होगा.