जयपुर.न्यायालय के आदेशों के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया है. नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को राजधानी जयपुर में अवैध थड़ी-ठेलो के खिलाफ कार्रवाई की. कार्यवाहक सतर्कता उपायुक्त राकेश यादव और मोती डूंगरी जोन के उपायुक्त के निर्देशन में नगर निगम की विजिलेंस टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया और 8 अवैध थडियों को जेसीबी की सहायता से हटवाया. इसके बाद सतर्कता दस्ते ने महारानी कॉलेज के सामने से तीन ठेले, सी स्कीम पृथ्वीराज रोड से पांच ठेले, सहकार मार्ग, ज्योति नगर और जनपथ के आसपास से 21 ठेले जप्त किए.
निगम टीम ने मौके से थड़ी-ठेलो का अतिक्रमण भी हटवाकर रास्तों को आवागमन के लिए खुलवाया गया. इसके साथ ही भविष्य में अतिक्रमण और गंदगी नई फैलाने के लिए भी थड़ी ठेले वालों को पाबंद किया गया. नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और निगम की इस कार्रवाई को देखकर कई थड़ी ठेले वाले तो पहले ही भाग निकले. कई दिनों से नगर निगम प्रशासन को भी शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से लगे थड़ी ठेलो की शिकायतें मिल रही थी.