विराटनगर (जयपुर). कोरोना एडवाइजरी पालन के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी विराटनगर क्षेत्र के दौरे पर रहे. दौरे के अंतर्गत कोटपुतली एडीएम जगदीश आर्य, एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां, सर्किल ऑफिसर दिनेश यादव, कोटपूतली उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा, पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ेंःIPS पंकज चौधरी की वापसी : केंद्र सरकार ने बहाली के आदेश जारी किए, देर रात ज्वॉइनिंग भी दी
एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां ने बताया 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' अभियान सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सभी ग्रामीण जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीण स्तर पर तंत्र को मजबूत कर इसे रोका जा रहा है.
'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' अभियान के अंतर्गत आप ग्रामीण क्षेत्र में सकारात्मक नतीजा आना शुरू हो गए हैं. ग्रामीण स्तर पर सभी को एडवाइजरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाता है. जिसके कारण अब गांव से आने वाले कॉविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. प्रशासन एवं आमजन मिलकर एक दूसरे के सहयोग से काम कर रहे हैं. जिससे हम कोरोना के बढ़ते के मरीजों की संख्या पर नियंत्रण हासिल करने में सफलता हासिल करेंगे.
पढ़ेंःCOVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
दौरे के अंतर्गत उपस्थित अधिकारियों को एडिशनल एसपी कोटपुतली ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बेहद आवश्यक है. हम सतर्कता से ही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते हैं.सभी लोगों को घर में रहकर सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करना है. अनावश्यक हमें बीमारियों को न्योता नहीं देना है. सभी लोगों को सतर्कता बरतते हुए सरकार द्वारा निर्देशित कोविड गाइडलाइन की अनुपालना करनी है. जिससे कोरोना के प्रति हमारी कोशिशें व्यर्थ ना हो.