जयपुर.राजधानी के झाग ग्राम पंचायत में गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से कोरोना योद्धाओं और प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सावली रोड स्थित बालाजी मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता दूदू एसडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने की. सम्मान समारोह में पूर्व पंचायत समिति सदस्य हनुमान शेषमा, ग्राम पंचायत के उप सरपंच जगदीश साहू, ग्राम पंचायत सचिव सोभागमल कुमावत सहित कई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.
पढ़ें:राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित
इस दौरान कोरोना योद्धाओं का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया. वहीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सबसे अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान दूदू एसडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने कोरोना काल में डॉक्टर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, राजस्व विभाग के कर्मचारियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा की.