राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'महा कर्फ्यू' को ठेंगा दिखाकर 5 थानों की सीमा लांघ गया Corona संदिग्ध - जयपुर में कर्फ्यू

लॉकडाउन के बीच रामगंज से कोरोना संदिग्ध पैदल ही पांच थाना क्षेत्र पार करते हुए 40 किलोमीटर दूर निकल आया. इसे बस्सी उपखंड के बांसखोह क्षेत्र के पाटन मोड़ के समीप लोगों ने देखा तो प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से दौसा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया.

Corona patient in Banskoh, जयपुर में कर्फ्यू
कर्फ्यू के बीच 5 थानों की सीमा लांघकर पैदल बांसखोह पहुंचा कोरोना संदिग्ध

By

Published : Apr 11, 2020, 12:08 PM IST

बस्सी (जयपुर). प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में भी लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सरकार की ओर से चारदीवारी क्षेत्र के दस थानों में गत कई दिनों से कर्फ्यू लगा रखा है.

कर्फ्यू के बीच 5 थानों की सीमा लांघकर पैदल बांसखोह पहुंचा कोरोना संदिग्ध

चारदीवारी क्षेत्र में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की ओर से गश्त लगाने, जगह-जगह नाकाबंदी के बीच रामगंज से कोरोना संदिग्ध पैदल ही घर से निकलकर 5 थाना क्षेत्र पार करते हुए 40 किलोमीटर दूर निकल आया. जिसे बस्सी उपखंड के बांसखोह क्षेत्र के पाटन मोड़ के समीप लोगों की सजकता से संदिग्ध को 108 एम्बुलेंस की मदद से दौसा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया.

जानकारी के अनुसार पाटन मोड़ के पास एक व्यक्ति शुक्रवार सुबह संदिग्ध रूप से घूमता देखा गया. लोगों ने बांसखोह सीएचसी अस्पताल और तूंगा पुलिस थाने में सूचना दी. आसपास क्षेत्र के गांवों में कोरोना संदिग्ध युवक पहुंचने से हड़कंप मंच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तूंगा पुलिस थाना प्रभारी रमेश मीना और बांसखोह सीएचसी अस्पताल की टीम ने संदिग्ध युवक की स्क्रीनिंग की.

पढ़ें-बाड़मेर में कोरोना की एंट्री से जालोर के गांवों में दहशत, प्रशासन के साथ मिलकर रास्ता किया बंद

डॉक्टर कमलेश सैनी ने बताया कि जयपुर का रामगंज निवासी मोहम्मद उस्मान उम्र 45 साल, जो घर से पैदल ही जा रहा था. मौके पर पहुंची चिकित्सा टीम ने युवक के कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की. युवक के गले में खराश, नाक से पानी बह रहा था. ऐसे में कोरोना वायरस के लक्षण के आधार पर संदिग्ध युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से दौसा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details