राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में एक सब इंस्पेक्टर कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जयपुर में रविवार को चंदवाजी थाने के सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही आमेर के सियाराम डूंगरी क्षेत्र में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक 2 दिन पहले गुड़गांव से आमेर आया था.

जयपुर में कोरोना मरीज, Jaipur News
जयपुर में चंदवाजी थाने के सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 7, 2020, 10:40 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर के चंदवाजी थाने का एक सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आमेर उपखंड प्रशासन और मेडिकल टीम चंदवाजी थाने पहुंची. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी को आइसोलेट किया गया.

इस दौरान प्रशासन ने चंदवाजी थाने को सैनिटाइज करवाया. वहीं, पूरे थाना स्टाफ की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. साथ ही पुलिसकर्मी के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. पुलिसकर्मी के घर और आस-पास के इलाके को भी सैनिटाइज करवाया गया है.

आमेर थाना इलाके के सियाराम डूंगरी क्षेत्र में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक 2 दिन पहले गुड़गांव से आमेर आया था. खांसी-जुखाम होने पर उसकी कोरोना जांच करवाई गई और कोरोना जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें:राजस्थान में 30 जून तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का किया जाएगा उपयोग

आमेर सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम युवक के घर पहुंची और युवक को आइसोलेट किया गया. इसके साथ ही परिजनों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर युवक के घर और आस-पास के क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया है. वहीं, पूरे इलाके में लोगों की भी स्क्रीनिंग करवाई गई.

जिस इलाके में कोरोना पॉजिटिव युवक पाया गया है, उस इलाके में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. वहीं, लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले. अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details