राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कोटपूतली में मिला कोरोना पॉजिटिव, नहीं है कोई ट्रैवेल हिस्ट्री - Kotputli News

जयपुर के कोटपूतली कस्बे में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसकी कोई भी ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. संक्रमित व्यक्ति की सब्जी मंडी में दुकान है और पिछले दिनों वह एक निजी अस्पताल भी गया था. ऐसे में हो सकता है कि इन जगहों पर वह कोरोना की चपेट में आ गया हो.

corona positive found in Kotputli, Travel history of corona positive
कोटपूतली में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 12, 2020, 3:51 AM IST

कोटपूतली (जयपुर).राजधानी के कोटपूतली स्थित गौशाला रोड पर रहने वाले एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. ये शख्स पिछले तीन दिन से राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती हैं. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजीटिव आने के बाद BCMO डॉ. रामनिवास यादव और नागाजी की गौर अर्बन PHC की टीम ने इसके संपर्क में आए घरवालों के सैंपल लिए.

कोटपूतली में मिला कोरोना पॉजिटिव

अब तक जहां कोटपूतली में एक भी केस नहीं था. वहीं, अब इस नए केस के आने से ज्यादा परेशानी इस बात की है कि पॉजिटिव मिले शख्स की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. संक्रमित व्यक्ति के घर वालों का कहना है कि वह पिछले दो-तीन महीने से कोटपूतली से बाहर गया ही नहीं है.

पढ़ें-आंकड़ों के जरिए जानिए लॉकडाउन में छूट के बाद किस तरह प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले?

वहीं, अब तक ये देखने को मिला था कि जो लोग बाहर से आए हैं, वे ही कोरोना पॉजिटिव हुए. लेकिन बिना ट्रैवेल हिस्ट्री वाले इस शख्स के संक्रमित मिलने से सभी सोच में पड़ गए हैं. डॉक्टर इस बात पर हैरत जता रहे हैं कि बिना ट्रैवल हिस्ट्री या कॉन्टेक्ट के कोई संक्रमित कैसे हो सकता है. वहीं, लोगों का मानना है कि कोटपूतली में भी संक्रमण हो सकता है.

घर वालों ने बताया है संक्रमित व्यक्ति की सब्जी की दुकान है. ऐसे में हो सकता है कि वहां से ये कोरोना संक्रमित हुआ हो. साथ ही घर वालों ने यह भी बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति 18 मई को एक निजी अस्पताल भी गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details