चौमू (जयपुर).जिले के सामोद में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, यहां भी जेल से जमानत पर आए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं चिकित्सा विभाग और पुलिस भी अलर्ट हो गई है. वहीं चिकित्सकों की टीम सामोद के झिड़ा पहुंची है.
जिस मकान में कोरोना पॉजिटिव मरीज रह रहा था. उस मकान को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही पूरे गांव को पुलिस ने सील कर दिया है. गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को अब आने दिया जाएगा. साथ ही गांव की तमाम लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज के सभी परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ेंःकोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका
बता दें कि जयपुर जेल में भी एक कैदी पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद तमाम कैदियों और जमानत पर रिहा हुए कैदियों की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए गए थे. उन्हीं में दो लोग सामोद के भी शामिल थे. जो 6 मई को जमानत पर अपने घर लौटे थे.
गोविंदगढ़ बीसीएमएचओ डॉ. एसके चोपड़ा ने बताया कि बुधवार 5 संदिग्ध लोगों के सैंपल भिजवाए गए थे. जिनमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल ही में जमानत पर घर आया है और बाकी 4 नेगेटिव है. ऐसे में अब गांव में दहशत का माहौल है. वहीं गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत, सामोद थानाधिकारी हरविंद्र सिंह के अलावा चिकित्सकों की टीम मौके पर हैं.