राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है. अब वह घर पर ही अपने आगे का इलाज जारी रखेंगे. अन्य भाजपा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए. सभी विधायक घर पर ही अपना इलाज करवा रहे है.

कालीचरण सराफ, discharged from hospital
कोरोना पॉजिटिव पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

By

Published : Nov 24, 2020, 1:56 PM IST

जयपुर. कोरोना का दंश झेल रहे पूर्व चिकित्सा मंत्री और मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को आज आरयूएचएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीते 5 दिनों से वह आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती थे और अपना कोरोना का उपचार करवा रहे थे. हालांकि अब भी कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर ही वह घर पर उपचार लेंगे. कालीचरण सराफ ने दीपावली से पहले भी आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराया था. लेकिन उसके बाद वह घर आ गए थे इस बीच उनकी तबीयत फिर खराब हुई तो उन्हें डॉक्टरों ने उन्हें आयूएचएस अस्पताल में फिर से भर्ती कर लिया. जहां अब उनकी तबीयत में सुधार है.

यह भी पढ़े:भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा, कमरे में रखे कपास में आग लगने से दादी और पोता जिंदा जले

अगले हफ्ते वह अपना कोरोना से जुड़ा दूसरा टेस्ट करवाएंगे. वहीं कालीचरण सराफ के परिवार में सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव है जिसमें उनके बेटे, पत्नी, बहू और पोता शामिल है. फिलहाल ये सभी लोग भी घर में रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. जयपुर शहर से ही आने वाले भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव है और अपने निवास पर ही इलाज करवा रहे हैं. इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया की भी कोरोना के चलते तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद वह भी अपने निवास पर ही उपचार करवा रहे हैं. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी फिलहाल कोरोना से पीड़ित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details