जयपुर.राजस्थान में एकाएक कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट आई है. जिसका एक बड़ा कारण घटते सैंपल को बताया जा रहा है. सोमवार को प्रदेश भर में महज 1540 सैंपल लिए गए. जिनमें से 175 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए. वहीं जयपुर में भी करीब 10 दिन बाद आंकड़ा 100 से कम रहा है. हालांकि अजमेर में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है.
राजस्थान में कोरोना के नजरिए से राहत भरी खबर आई है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन 500 के पार जा रहा था. वो सोमवार को घटकर 175 रह गया. इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 60 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 2, बांसवाड़ा में 4, बारां में 1, भरतपुर में 16, बीकानेर में 21, चित्तौड़गढ़ में 10, दौसा में 12, डूंगरपुर में 1, श्रीगंगानगर में 11, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 2, जोधपुर में 7, कोटा में 3, पाली में 4, राजसमंद में 1, सीकर में 1, सिरोही में 2, टोंक में 10 और उदयपुर में 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. जबकि अजमेर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई.