दूदू (जयपुर).कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के कारण देश में कई गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का भी संकट है. ऐसे में सरकार और भामाशाह गरीबों तक भोजन और राशन पहुंचाने की लगातार व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि कोई भूखा न सोए. जयपुर के दूदू उपखंड में भी प्रशासनिक अधिकारी कोरोना से इस जंग में पूरी शिद्दत के साथ मुस्तैद हैं.
राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी से 60 किलोमीटर दूर दूदू उपखंड में अब तक 2 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है. उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत और बीडीओ नारायण सिंह लॉकडाउन की पालना करवाने और कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से गरीब और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ें-जयपुरिया अस्पताल हुआ कोरोना से मुक्त, अब शुरू हुई सियासी श्रेय लेने की होड़