देवगांव.कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया. पीईईओ रामफूल माली की अध्यक्षता में जिसमें लॉकडाउन में सरकार की गाइड लाइन का कठोरता से पालन करवाने के लिए कमेटी के सदस्य व कार्मिकों को निर्देशित किया गया. इसमें सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, व्यापारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम, बीएलओ आदि मौजूद रहे. कोर कमेटी ने गांव में अनावश्यक भीड़, सोशल डिस्टेन्सिंग, कंटेन्मेंट जोन की निगरानी आदि मुद्दों पर चर्चा की.
पढ़ें:कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरी घातक बीमारियों से बचने के लिए कैसे बढ़ाएं इम्युनिटी
दुकानदारों को 6 से 11 बजे के बाद ग्राहक को सामान नहीं देने के लिए निर्देश दिया है. यदि वे नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो कोर कमेटी की ओर से कार्रवाई की जाएगी. एसीबीओ मदनलाल महावर ने मीटिंग का निरीक्षण करते हुए कहा कि कोई भी कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन नहीं करता है तो उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें.