जयपुर. विदेशों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर चिकित्सा विभाग ने कोरोना एडवाइजरी जारी की गई (Corona advisory by Rajasthan government) है. इसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करना जरूरी होगा.
चिकित्सा विभाग का कहना है कि वर्तमान में जापान, यूएसए, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, ब्राजील एवं चीन में कोविड-19 के मामलों में आकस्मिक वृद्धि देखी गयी है. ऐसे में प्रदेश में भी कोविड-19 के बचाव एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
पढ़ें:जरूरत पड़ी तो राजस्थान में गाइडलाइन जारी करेंगे, फिलहाल पीएम चीन की उड़ानें बंद करें: परसादी लाल
स्क्रीनिंग : जिले में एक्टिव सर्विलेंस के माध्यम से प्रभावी घर-घर सर्वे कर आईएलआई रोगियों की पहचान कर वांछित कार्रवाई की जाए.
ओपीडी स्क्रीनिंग: ओपीडी में आने वाले संदिग्ध रोगियों का सैम्पल लेकर कोविड की जांच करावें तथा ओपीडी में आने वाले SARI रोगियों की पृथक से पहचान कर उनकी जांच एवं उपचार सुनिश्चित करावें.
जीनोम सीक्वेसिंग:समस्त मेडिकल कॉलेज एवं निजी संस्थानों से समन्वय स्थापित कर जीनोम सीक्वेसिंग के लिए सभी कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों के सैम्पल की व्यवस्था करें.
रेण्डम सैम्पलिंग: रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, विद्यालय एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड लक्षणों वाले संदिग्ध रोगियों की रेण्डम सैम्पलिंग करवाई जाए.
हाई रिस्क ग्रुपः एक्टिव सर्वे एवं ओपीडी में आने वाले हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों की पहचान कर तुरन्त उपचार करवाना सुनिश्चित करें.