राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यक्तिगत और मंत्री के रूप में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में: उदयलाल आंजना

जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में अब राजनेता खुलकर बोलने लगे हैं. प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी इस कानून का सर्मथन करते हुए कहा, कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं. ऐसी स्थिति में जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है.

Cooperative Minister Udaylal Anjana, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना
जनसंख्या नियंत्रण पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

By

Published : Jan 6, 2020, 3:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश सरकार के एक और मंत्री जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के पक्ष में आ गए हैं. इस बार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है, कि वे व्यक्तिगत और मंत्री के रूप में जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में हैं. आंजना के मुताबिक बेहताशा हो रही जनसंख्या बढ़ोतरी का असर सब पर पड़ता है, जबकि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं. ऐसी स्थिति में जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है.

जनसंख्या नियंत्रण पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा, कि इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल में जो 20 सूत्रीय कार्यक्रम बनाए गए थे, उसमें जनसंख्या नियंत्रण भी एक था. लेकिन तत्कालीन विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया. सहकारिता मंत्री ने कहा, कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी काफी दूरदर्शी नेता थीं और वह जानती थीं, कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.

पढे़ं- पायलट के बयान से पता लगता है, कि गहलोत और उनके बीच कितनी दुश्मनी : हनुमान बेनीवाल

इससे पहले प्रदेश गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा,चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून का पक्ष लिया था और अब सूची में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का नाम भी जुड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details