जयपुर. प्रदेश सरकार के एक और मंत्री जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के पक्ष में आ गए हैं. इस बार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है, कि वे व्यक्तिगत और मंत्री के रूप में जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में हैं. आंजना के मुताबिक बेहताशा हो रही जनसंख्या बढ़ोतरी का असर सब पर पड़ता है, जबकि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं. ऐसी स्थिति में जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है.
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा, कि इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल में जो 20 सूत्रीय कार्यक्रम बनाए गए थे, उसमें जनसंख्या नियंत्रण भी एक था. लेकिन तत्कालीन विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया. सहकारिता मंत्री ने कहा, कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी काफी दूरदर्शी नेता थीं और वह जानती थीं, कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.