जयपुर: पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. बात राजस्थान की करें तो राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर देखने को मिला था. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर के भी हालत बिगड़ते दिखे. जोधपुर से चूनकर आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत को विस्तार से बताया कि, जोधपुर में कोरोना कैसे फैलता गया और फिलहाल कैसे हालत हैं.
निश्चित रूप से आज जो जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ऑकड़ा है हम 900 से ज्यादा पार कर चुके हैं. हालत चिंता जनक हैं. लेकिन प्ररंभिक शुरुआत जोधपुर में भी एक निश्चित क्षेत्र जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का क्षत्र है वहां से शुरु हुआ. शेखावत ने कहा कि, मैंने उस वक्त भी कहा था कि हमें राजनीति से उपर उठ कर सोचने की जरुरत हैं.