राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर और जयपुर के हालतों पर बोले शेखावत, बताया- कहां और कैसे हुई चूक - JAIPUR NEWS IN HINDI

राजधानी जयपुर और जोधपुर में कोरोना वायरस के हालतों पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विस्तार से ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. फिलहाल क्या हालात है और सरकार कैसे निपट रही है इस पर भी चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर.

Union Minister, केंद्रीय मंत्री
जोधपुर और जयपुर के हालतों पर बोले शेखावत, बताया कहां और कैसे हो गई चूक.

By

Published : May 16, 2020, 12:48 PM IST

जयपुर: पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. बात राजस्थान की करें तो राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर देखने को मिला था. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर के भी हालत बिगड़ते दिखे. जोधपुर से चूनकर आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत को विस्तार से बताया कि, जोधपुर में कोरोना कैसे फैलता गया और फिलहाल कैसे हालत हैं.

जोधपुर और जयपुर के हालतों पर बोले शेखावत, बताया कहां और कैसे हो गई चूक.

निश्चित रूप से आज जो जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ऑकड़ा है हम 900 से ज्यादा पार कर चुके हैं. हालत चिंता जनक हैं. लेकिन प्ररंभिक शुरुआत जोधपुर में भी एक निश्चित क्षेत्र जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का क्षत्र है वहां से शुरु हुआ. शेखावत ने कहा कि, मैंने उस वक्त भी कहा था कि हमें राजनीति से उपर उठ कर सोचने की जरुरत हैं.

ये भी पढ़ें:गंगा की स्वच्छता के पीछे नमामि गंगा मिशन का बड़ा योगदानः शेखावत

शेखावत ने कहा कि, मेरे हिसाब से उस वक्त लॉकडाउन को जिस लेवल पर लागू करना चाहिए था नहीं हुआ. इस मामले में हमसे जयपुर और जोधपुर दोनों में चूक हुई. इसका परिणाम यह हुआ कि, यह बीमारी यहां बहुत तेजी से बढ़ी और कोरोना के नंबर बढ़ते गए इसके बाद इन क्षेत्र से आप-पास भी ये नंबर बढ़ने लगे. लेकिन अब अगर में जोधपुर के परिपक्ष में पात करूं तो पिछले चार दिन से अब कोरोना के मामले घटकर 10 या 20 तक सीमट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details