प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर.पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में लागू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस योजना पर सवाल उठाए तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनके बयान पर पलटवार किया. इस मामले को लेकर डोटासरा ने मंत्री खींवसर को बहस की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि एक नहीं 50 केस ऐसे हैं, जिन्हें 5 लाख नहीं, बल्कि 8 लाख रुपए से भी ज्यादा का निशुल्क उपचार मिला है.
केंद्र में बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार :प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा, ''उन्हें आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा है. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है. उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. कार्यकर्ताओं से चर्चा करके सड़क से लेकर विधानसभा तक पार्टी को मजबूत करेंगे और जनता से जुड़े मुद्दों को एकजुटता के साथ उठाएंगे. जनता को सरकार की योजना का कैसे पूरा लाभ मिले, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को सरकार बंद नहीं कर पाए और जनता तक उनका पूरा लाभ पहुंचे. इसका हरसंभव प्रयास किया जाएगा.'' आगे उन्होंने आगे कहा, ''लोकसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसद जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे और केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी.''
इसे भी पढ़ें -गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद किया, राजस्थान का अपना मॉडल होगा: गोविंद डोटासरा
तिवाड़ी के बयान पर ली चुटकी :डोटासरा ने भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, ''अब तो उन्होंने भी कह दिया है कि यह पर्ची से बनी हुई सरकार है और उन्हीं की पार्टी के नेताओं के चेहरे की हवाइयां उड़ाने का काम इस पर्ची ने किया है. अब यह प्रमाणित हो गया है कि यह पर्ची सरकार है. दिल्ली से पर्ची आई और उसी के आधार पर यह सरकार बनी है. इसलिए इस सरकार ने अभी तक कोई काम नहीं किया है, बल्कि युवाओं को बेरोजगार किया है.''
खींवसर के बयान पर डोटासरा का पलटवार :डोटासरा ने कहा, ''स्वास्थ्य मंत्री ने चिरंजीवी योजना को फर्जी बताया है. वे कह रहे हैं कि 25 लाख रुपए का निशुल्क उपचार किसी को नहीं मिला.'' वहीं, डोटासरा ने दावा किया, ''वे एक नहीं, ऐसे 50 केस बता सकते हैं, जिसमें 5 लाख नहीं, बल्कि 8 लाख रुपए से भी अधिक के निशुल्क उपचार कराए गए हैं.'' आगे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा, ''वह मेरे और मीडिया के सामने बैठ जाएं. मैं बता सकता हूं कि इस योजना का फायदा कितने लोगों को मिला है. हमने कई लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाया, जिनका दूसरे प्रदेशों में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. हमारी योजनाओं को बदनाम करने की यह उनकी गलत नीति है. हम इसका विरोध करेंगे.''
इसे भी पढ़ें -डोटासरा बोले- राम मंदिर और अयोध्या भाजपा का कार्यालय नहीं, उन्हें निमंत्रण देने का क्या हक है?
कांग्रेस 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : गोविंद डोटासरा ने कहा, ''कांग्रेस 36 कौम को साथ लेकर चलती है. टीकाराम जूली का नेता प्रतिपक्ष के पद पर मेरिट के आधार पर चयन हुआ है. कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश प्रभारी ने पिछले 5 साल में देखा है कि किस तरह से विधानसभा में इनका परफॉर्मेंस रहा है. किस तरह यह जनता से जुड़े सवालों के जवाब देते थे. जनता के मुद्दे की बात करते थे और जिस तरह से वो चुनाव जीत कर आए हैं. ऐसे में मेरिट के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.''