जयपुर. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने संवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में मंच से बोली गई उनकी मोर औऱ मोरनी को लेकर की गई बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह मोर के संतान उत्पत्ति को लेकर अपनी बात कहती नजर आ रही हैं. जया किशोरी की इस बात पर हालांकि विज्ञान और विशेषज्ञों ने गंभीर चर्चा छेड़ दी है और उनकी बात को सिरे से खारिज कर दिया है.
प्रवचन के दौरान कथावाचक जया किशोरी ने कहा था कि मोर-मोरनी संभोग नहीं करते, बल्कि आंसुओं से संतान पैदा करते हैं. हालांकि वह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. परंतु जया किशोरी की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो चुका है. जया किशोरी की कथाओं से लेकर मोटिवेशनल स्पीच को देखने सुनने और उसे फॉलो करने वालों की तादाद भी बड़ी संख्या में है.
पढ़ें.Motivational Quotes: जया किशोरी के बताए ये टिप्स अपनाएं, बदल जाएगी जिंदगी
वन्य जीव विशेषज्ञ बोले ये बात
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने जया किशोरी के इस वीडियो को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान गंगवाल ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर भी अन्य पक्षियों की तरह मोरनी के साथ संभोग कर प्रजनन करता है. आंसू पीकर गर्भवती होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है और ना ही इसका कोई वैज्ञानिक आधार है. रोहित बोले कि ऐसा कहकर हम मजाक के पात्र बन जाते हैं, विज्ञान के दौर में ऐसी बातें बेमानी हैं. यह सारी बातें अंधविश्वास पर आधारित हैं.