जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद भी आरसीए में अभी भी विवाद बना हुआ है. यह विवाद लोकपाल की नियुक्ति को लेकर हुआ है. दरअसल, आरसीए की नई कार्यकारिणी ने रिटायर हाईकोर्ट जज प्रशांत कुमार अग्रवाल को नए लोकपाल के पद पर नियुक्त किया है.
आरसीए में लोकपाल की नियुक्ति को लेकर उठे सवाल लेकिन जब इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट की रिटायर जज और मौजूदा आरसीए लोकपाल ज्ञान सुधा मिश्रा को दी गई तो उन्होंने मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, नए लोकपाल की नियुक्ति के बाद आरसीए सचिव ने ज्ञान सुधा मिश्रा को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि आरसीए में नए लोकपाल की नियुक्ति कर दी गई है.
पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत
जिसके बाद आरसीए की मौजूदा लोकपाल ज्ञान सुधा मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल 3 साल के लिए तय हुआ है जो 11 फरवरी 2020 को खत्म होगा. ऐसे में बिना किसी कारण अन्य व्यक्ति की नियुक्ति समझ से परे है. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा लोकपाल होते हुए भी नई नियुक्ति गलत इरादे से की गई है.
बता दें कि ज्ञान सुधा मिश्रा 3 जिला संघों के चुनावी मामलों की सुनवाई भी कर रही है. जिसमें अलवर, नागौर और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट एसोसिएशन शामिल है. जिनको इस बार आरसीए के चुनाव से बाहर कर दिया गया था. ज्ञान सुधा मिश्रा ने यह भी कहा कि आरसीए से चिपके रहना उनका मकसद नहीं है. लेकिन बेवजह इस तरह की कार्रवाई गलत है.