राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिजाज-ए-तल्ख रहे हैं राजेंद्र गुढ़ा, जानिए कब-कब बिगड़े बोल - राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद गंवाना पड़ा

विधानसभा में अपनी सरकार के खिलाफ बोलने के बाद राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद गंवाना पड़ा. ऐसा पहली बार नहीं है कि गुढ़ा ने अपने बयान से विवाद खड़ा किया हो, पहले भी वे अपने तल्ख अंदाज से चर्चा में बने रहे हैं.

controversial statements of Rajendra Gudha
मिजाज-ए-तल्ख रहे हैं राजेंद्र गुढ़ा, जानिए कब-कब बिगड़े थे बोल

By

Published : Jul 22, 2023, 5:03 PM IST

जयपुर.शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान में महिला अपराधों को लेकर मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा को अपने वक्तव्य के कारण पद गंवाना पड़ा. गहलोत सरकार ने उन्हें उसी शाम बर्खास्त कर दिया. अपने बड़बोलेपन और तल्ख अंदाज के कारण राजेंद्र गुढ़ा पहली मर्तबा चर्चा में रहे, ऐसा नहीं है. इससे पहले भी कई दफा राजेंद्र गुढ़ा के स्टेटमेंट उन्हें मुश्किलों में डाल चुके हैं.

जाहिर है कि राजेंद्र गुढ़ा ने 2008 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर गहलोत सरकार को बहुमत पूरा करने के लिए दलबदल के जरिए मदद की थी. 2013 में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए थे. उसके बाद 2018 में फिर से उन्होंने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और एक बार फिर से पूरे दल के विधायकों के साथ गहलोत सरकार में इसे मर्ज करवा दिया. इसके बाद गुढ़ा को गहलोत राज में मंत्री पद मिला.

पढ़ें:मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी पर बोली बीजेपी-इस सरकार में सच बोलना गुनाह, गुढ़ा को उसी की मिली सजा

एक दौर में खुलकर अशोक गहलोत की हिमायत करने वाले राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने हाल के दौर में सचिन पायलट के समर्थन में आवाज उठाना शुरू किया था. इस दौरान उनकी राजनीतिक बयानों को लेकर जमकर चर्चा हुई. खास तौर पर मंत्री शांति धारीवाल के अलाइमेंट बिगड़ने की बात और सचिन पायलट को अभिमन्यु बताकर राजनीतिक संकटों से घिरे रखने की बात पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी.

पढ़ें:Rajasthan : गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बर्खास्त, सदन में महिला अत्याचार को लेकर अपनी सरकार पर साधा था निशाना

राजेंद्र गुढ़ा के विवादित बोल!

  1. 11 जुलाई, 2023ः माता सीता को बेहद सुंदर बताते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने भगवान राम और रावण को उनके पीछे पागल बताया था और कहा था कि इसी तरह मेरे गुणों के कारण मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट पीछे भागते हैं.
  2. 15 जून, 2023ः 11 जून को अजमेर से रवाना हुई जन संघर्ष यात्रा में सचिन पायलट के समर्थन में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा था कि गहलोत राज में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है और वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत मिले हुए हैं.
  3. 17 अप्रैल, 2023ःइस दौरान उन्होंने खेतड़ी में चुनौती दी कि किसी ने मां का दूध पिया है, तो सचिन पायलट पर कार्रवाई करके दिखाए. यदि ऐसा होता है, तो छठी का दूध याद आ जाएगा.
  4. 23 नवंबर, 2022ः राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि सचिन पायलट को साजिश के तहत अभिमन्यु की तरह फंसा लिया गया है और शकुनी मामा चाल चल रहा है. लेकिन, राजस्थान में जल्द बदलाव होगा.
  5. 15 जुलाई, 2022ः उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि हमारे काम हो रहे हैं, थोड़े बहुत अटक रहे हैं. दिल्ली तो नहीं जाएंगे, लेकिन शांति धारीवाल का अलाइनमेंट थोड़ा सा गड़बड़ है. उसको ठीक करेंगे.
  6. 24 नवंबर, 2021ः मंत्री गुढ़ा ने कहा था कि हेमामालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं. मेरे क्षेत्र में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.
  7. 25 नवंबर, 2021ः लोग घरवाली की मौत पर भी दोनों टाइम दाढ़ी बनवा रहे हैं. घरवाली तो भगवान के घर चली गई, फिर सुबह-शाम दाढ़ी बनवाने का क्या मतलब है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details