राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

22 गोदाम पुलिया के पास धरना दे रहे संविदाकर्मियों को रात में जबरन हटाया, पुलिस पर बल प्रयोग के आरोप - संविदाकर्मियों को पुलिस ने जबरन उठाया व खदेड़ा

नियमितीकरण की मांग को लेकर 22 गोदाम पुलिया के पास सोमवार को दिन में धरने पर बैठे संविदाकर्मियों को देर रात पुलिस ने जबरन हटा दिया. संविदाकर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने बलप्रयोग कर उन्हें हटाया. जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए धरना दे रहे थे

संविदाकर्मियों को रात में जबरन हटाया
संविदाकर्मियों को रात में जबरन हटाया

By

Published : Jul 18, 2023, 1:50 PM IST

जयपुर.सरकार की ओर लाए गए राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 को लेकर अब संविदाकर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के बैनर तले सोमवार को दिन में संविदाकर्मी राजधानी जयपुर में 22 गोदाम पुलिया के पास जुटे और अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. कई संविदाकर्मी अपनी मांग पूरी होने तक धरने पर बैठने का एलान कर रात को भी 22 गोदाम पुलिया के पास डटे रहे.

लेकिन सोमवार को देर रात पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से हटा दिया. धरना दे रहे संविदाकर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन धरना स्थल से खदेड़ा और बल प्रयोग भी किया. बताया जा रहा है कि संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और प्रवक्ता रामजीत पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इसके बाद धरने पर बैठे संविदाकर्मियों को वहां से खदेड़ दिया.

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप :दिन में धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और अन्य वक्ताओं ने सरकार पर संविदाकर्मियों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उनका कहना है कि चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार बनने पर संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा. लेकिन साढ़े चार साल बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया गया है.

पढ़ें मानदेय और नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा नर्सेज ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास का किया घेराव

मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग पर अड़े :संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके साथ वादाखिलाफी की गई है. संविदा से राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-22 में शामिल करना एक संविदा से दूसरी संविदा में शामिल करने जैसा है. धरना दे रहे संविदाकर्मी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की मांग पर अड़ गए और मुलाकात होने तक धरने पर बैठने का एलान किया. लेकिन रात को पुलिस ने उन्हें जबरन धरना स्थल से हटा दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details