जयपुर.राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों कि मंडीयों में आज सब्जीयों के दामों में तेजी नजर आई. जहां टमाटर के भाव मॉडल मूल्य 1100, अधिकतम मूल्य 1200 और न्यूनतम 1000 रुपये रहे. वही प्याज 1600 रुपये मॉडल मूल्य, 1700 रुपये अधिकतम मूल्य और 1600 रुपये न्यूनतम मूल्य के भाव बिका.
लगातार जारी है सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी, आज कुछ इस तरह रहे दाम
प्रदेश में भारी बारिश के बाद सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव का दौर जारी हैं. जिसका मुख्य कारण बारिश के कारण फसलों का खराब होना और किसानों का मंडी में ना पहुंच पाना हैं. बुधवार को भी प्रदेश कि मंडीयों में भारी उतार चढ़ाव देखा गया.
vegetables price jaipur, सब्जियों के दाम जयपुर
मक्का के भाव 2300 रुपये तक रहे तो वही लहसुन 6000 रुपये तक सामान्य रही.