चाकसू (जयपुर).चाकसू नेशनल हाईवे 12 बायपास पर गुरुवार को खराब होकर सड़क पर पिकअप गाड़ी खड़ी थी. जो आलू के कट्टों से लोडेड थी. इस दौरान तेज रफ्तार में जयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी.
गौरतलब है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी पलटी खा गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.