कालवाड़ (जयपुर).कस्बे में जलदाय विभाग ने ग्राम पंचायत में पंप हाउस से नई पाइप लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया है. यह पाइप लाइन रैगर मोहल्ले से होते हुए कस्बे के मेन बाजार होते हुए ब्राह्मण मोहल्ले से जाकर राजकीय स्वास्थ्य केंद्र तक जाएगी.
परशुराम जी महाराज के आशीर्वाद से काम शुरू कस्बे में जो गहरी पाइप लाइनें हो गई थी, उसकी जगह अब नई 110 एमएम की एचडी पीवीसी लाइनों का कार्य और डीआई 160 एमएम राइजिंग लाइनों को उच्च जलाशयों के लिए प्रारंभ किया गया है.
पुरानी पाइप लाइन के जगह एचडी पीवीसी लाइनें लगेंगी सरपंच त्रिवेंद्र सिंह ने पाइप लाइन का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से चालू करवाया है. जिससे ग्राम पंचायत में पानी की समस्या नहीं होगी. सरपंच ने बताया कि स्थानीय विधायक से मिलकर उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराया. जिस पर विधायक ने जलदाय विभाग को 50 लाख की राशि स्वीकृत कर कालवाड़ में नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू करवाया.
पढ़ेंःविधायक दल की बैठक से पूर्व बोले चौधरी, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, मात खाएगी बीजेपी
वहीं, अब जल्द ही कस्बे वासियों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. आने वाले समय में जनता को भी राहत मिलेगी. इस मौके पर कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह जी राजावत, सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, कनिष्ठ अभियंता नीरज पिपलोदा.