राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चौमूं में एनओसी नहीं मिलने से अटका 35 वार्डों की सीसी सड़कों का निर्माण - Chaumun Municipality Road Construction

शहर के 35 वार्डों में बनने वाली सीसी सड़कों के लिए प्रशासन 26 करोड़ के टेंडर निकाल चुका है. लेकिन, जेडीए से एनओसी नहीं मिलने के कारण अभी तक वर्क आर्डर ठेकेदारों को जारी नहीं किए गए हैं.

Chaumun Municipality Road Construction, चौमूं नगर पालिका सड़क निर्माण
एनओसी नहीं मिलने से अटका 35 वार्डों की सीसी सड़कों का निर्माण

By

Published : Dec 17, 2019, 9:57 AM IST

चौमूं (जयपुर).चौमूं नगर पालिका में 26 करोड़ की लागत से शहर के 35 वार्डों में बनने वाली सीसी सड़कों का काम फिर से खटाई में पड़ सकता है. हालांकि, नगर पालिका प्रशासन 26 करोड़ के टेंडर निकाल चुकी है. लेकिन, जेडीए से एनओसी नहीं मिलने के कारण अभी तक वर्क आर्डर ठेकेदारों को जारी नहीं किए गए हैं.

नगर पालिका ईओ शुभम गुप्ता ने बताया कि टेंडर जारी करने के 50 दिन तक की अवधि में वर्क आर्डर जारी हो जाना चाहिए. अन्यथा टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो जाती है. निविदा प्रक्रिया जारी होने के 30 दिन गुजर चुके हैं. लेकिन, अभी तक भी वर्क आर्डर जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में 3 जनवरी तक यदि वर्क आर्डर जारी नहीं होता है तो टेंडर प्रक्रिया रद्द हो जाएगी.

एनओसी नहीं मिलने से अटका 35 वार्डों की सीसी सड़कों का निर्माण

नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत की माने तो शहर में 35 वार्डों में 26 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होना है, लेकिन अधिकांशत वार्ड कृषि भूमि व निजी खातेदारी में आते हैं. ऐसे में जेडीए की एनओसी लेना अनिवार्य है. इसके लिए नगर पालिका प्रशासन तीन बार जेडीए को पत्र लिख चुका है. लेकिन, एनओसी नहीं मिली है. एनओसी की फेर में विकास कार्य अटके हुए हैं. जरूरत इस बात की है कि जेडीए प्रशासन को तत्काल प्रभाव से एनओसी जारी करनी चाहिए ताकि विकास के आयाम स्थापित हो.

पढ़ें- फास्टैग ने वाहन चालकों की बढ़ाई परेशानी, टोल पर लग रहा है लंबा जाम

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है शहर के विकास के लिए सरकार को जेडीए से एनओसी दिलवाने के लिए पहल करनी चाहिए. चेयरमैन अर्चना कुमावत ने कहा नगर पालिका प्रशासन जेडीए के पास तीन बार पत्र लिख चुका है लेकिन फिर भी एनओसी अभी तक नहीं जारी हुई.

नगरपालिका के ईओ शुभम गुप्ता ने कहा कि हम जेडीए को लिखित में पत्र भी चुके हैं फिर भी जेडीए ने अनुमति जारी नहीं की अगर 3 जनवरी तक एनओसी नहीं मिलती है तो निविदा प्रक्रिया निरस्त हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details