चौमूं (जयपुर).चौमूं नगर पालिका में 26 करोड़ की लागत से शहर के 35 वार्डों में बनने वाली सीसी सड़कों का काम फिर से खटाई में पड़ सकता है. हालांकि, नगर पालिका प्रशासन 26 करोड़ के टेंडर निकाल चुकी है. लेकिन, जेडीए से एनओसी नहीं मिलने के कारण अभी तक वर्क आर्डर ठेकेदारों को जारी नहीं किए गए हैं.
नगर पालिका ईओ शुभम गुप्ता ने बताया कि टेंडर जारी करने के 50 दिन तक की अवधि में वर्क आर्डर जारी हो जाना चाहिए. अन्यथा टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो जाती है. निविदा प्रक्रिया जारी होने के 30 दिन गुजर चुके हैं. लेकिन, अभी तक भी वर्क आर्डर जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में 3 जनवरी तक यदि वर्क आर्डर जारी नहीं होता है तो टेंडर प्रक्रिया रद्द हो जाएगी.
नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत की माने तो शहर में 35 वार्डों में 26 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होना है, लेकिन अधिकांशत वार्ड कृषि भूमि व निजी खातेदारी में आते हैं. ऐसे में जेडीए की एनओसी लेना अनिवार्य है. इसके लिए नगर पालिका प्रशासन तीन बार जेडीए को पत्र लिख चुका है. लेकिन, एनओसी नहीं मिली है. एनओसी की फेर में विकास कार्य अटके हुए हैं. जरूरत इस बात की है कि जेडीए प्रशासन को तत्काल प्रभाव से एनओसी जारी करनी चाहिए ताकि विकास के आयाम स्थापित हो.