जयपुर. दिल्ली की तर्ज पर बन रहे ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान‘ का आज शुक्रवार शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे. हालांकि अभी क्लब का काम पूरा नहीं हुआ है. यहां 30 नवंबर तक काम होना प्रस्तावित है. इससे पहले चुनावी आचार संहिता लग जाएगी. इसलिए अधूरे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का ही लोकार्पण किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर साल 2021 में जयपुर विकास प्राधिकरण ने क्लब के निर्माण के लिए विधायक नगर (पूर्व) की जमीन में से 4948.92 वर्ग मीटर जमीन आरक्षित की. यहां बने हुए निर्माणों को ध्वस्त कर जेडीए ने ये जमीन हाउसिंग बोर्ड को सुपुर्द की. उसके बाद आवासन आयुक्त की अध्यक्षता में आवासन मण्डल की कमेटी ने नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का दौरा कर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब राजस्थान का डिजाईन तैयार किया. इस डिज़ाइन को मंत्रिमण्डलीय उप समिति ने अपना अनुमोदन दिया. जनवरी 2022 में 18 महीने में इस क्लब के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिए गए. सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करते हुए 9 फरवरी 2022 को सीएम ने क्लब का शिलान्यास किया. साथ ही निर्धारित स्ट्रक्चर के अलावा क्लब में अतिथियों के ठहरने के लिए 50 कमरे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें जयपुर के लिए कल खुलेगा सौगातों का पिटारा, सीएम अशोक गहलोत 175 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
फिलहाल यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग एंड कॉन्फ्रेन्सहॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन और टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस् और टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित ठहरने के लिए 20 कमरे तैयार किए गए हैं. बोर्ड ने 50 कमरा नहीं बनाए जाने की पीछे तर्क दिया कि यदि क्लब भवन में ही 30 और कमरे बनाए जाते तो भवन की ऊंचाई भी निर्धारित सीमा से बढ़ जाती जो नियमानुसार संभव नहीं है. ऐसे में यूडीएच मंत्री के निर्देश पर क्लब भवन में 4 अतिरिक्त लक्जरी कमरे बनाते हुए 24 कमरों की व्यवस्था की गई है. बाकी 26 कमरे विधायक आवास परियोजना के क्लब में बनाए गए हैं.
यहां बेसमेन्ट, ग्राउंड फ्लोर और 5 मंजिला इमारत में छतों का काम, प्लास्टर, फर्श, बिजली, पानी, एसी और अग्निशमन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. वर्तमान में यहां फॉल्स सिलिंग, वॉल पेनलिंग, बाहरी पेन्ट और फर्नीचर का काम चल रहा है. हालांकि काम पूरा होने से पहले ही शुक्रवार को क्लब का लोकार्पण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका लोकार्पण करेंगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, यूडीएच मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव उषा शर्मा, मंत्रिमण्डल के सदस्य और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
पढ़ें Constitution Club of Rajasthan: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के निर्माण से संवैधानिक मूल्यों को मिलेगी मजबूती: मुख्यमंत्री गहलोत
बता दें कि यहां कुल 90 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होना है, जिसमें से 55 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के निर्माण का कार्य 30 नवम्बर 2023 तक पूरा किया जाएगा. इस क्लब का पूरा संचालन राजस्थान विधान सभा के अधीन रहेगा.